जालंधर (महेश) प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार 4 अप्रैल 2021 को श्याम 4:00 बजे जालंधर पठानकोट बायपास चौक के पास दो दोस्तों ने रोड पर चलते हुए अपने ही दोस्त को गाड़ी के आगे धक्का देकर घायल करवा दियाl जब लोगों द्वारा सामने पढ़ते ही एचपी ऑर्थो केयर हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले जाया गया पर हॉस्पिटल वालों ने एडमिट करने से मना कर दिया तकरीबन 1 घंटे तक वह बाहर ही तड़पता रहा और कुछ लोगों द्वारा हॉस्पिटल को विनती करने के बाद एडमिट कर लिया गया l बताया जा रहा है कि जिन दोस्तों ने कार के आगे धक्का दिया उन्होंने शराब पी हुई थीl