-जालंधर वेस्ट हलके के विधायक श्री सुशील रिंकू जी उद्घाटन करते हुए
जालंधर (शिव कुमार ) : जालंधर के बस्ती दानिशमंदा को लगते बाबू जगजीवन राम चौक में बड़ी पाइप लाइन का कार्य शुरू किया जा रहा है। जिसका उद्घाटन जालंधर वैस्ट हल्के से विधायक श्री सुशील रिंकू जी ने किया। इस मौके पर विधायक श्री सुशील रिंकू ने कहा कि कैप्टन सरकार ने पिछले चुनावों में जो वायदे किये थे वह लगभग सभी पूरे कर दिए गए है और जो वायदे रह गए है उनको भी जल्दी ही पूरा कर दिया जायेगा। इस अवसर पर नगर निगम के अधिकारी एवं इलाका निवासी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कई कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कई सालों से लोग सीवरेज की समस्या से जुझ रहे थे और अब जल्द ही इस समस्या से निजात मिल जायेगा।