मोहाली (ब्यूरो) :मोहाली में दिन दिहाड़े शरेआम गोलियो की बरसात। शनिवार सेक्टर-71 मटौर में गैंगवार की घटना सामने आई है। दिनदहाड़े दो बदमाशों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। दोनों आरोपित एक कार में सवार होकर आए थे। युवक जैसे ही अपनी कार में बैठने लगा बदमाशों ने उसपर गोलियों से हमला करना शुरू कर दिया, युवक ने अपनी जान बचने के लिए कार से निकल कर भागना शुरू किया लेकिन बदमाशों ने उसका पीछा किया और युवक को गोली मारनी शुरू कर दी युवक को 6 से सात गोलियां लगने पर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक की पहचान युवा अकाली नेता विक्की मिड्डू खेड़ा के तौर पर हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आरोपितों ने विक्की पर एक के बाद एक 15 से 16 फायर किए। लेकिन बदमाशों का पता नहीं चल पाया।