Saturday, March 22, 2025

येस इमीग्रेशन के बहार आज फिर हंगामा

जालंधर, 7 अगस्त (तेजेश कुमार दीपक):
आज येस इमीग्रेशन के ऊपर मामला दर्ज न होने पर पीढ़ीत लोगो ने इमीग्रेशन के बहार जम कर हंगामा किया, जालंधर पुलिस मुर्दा बाद के नारे भी लागए।
लोगो ने बताया की इमीग्रेशन वालो ने उनके साथ लाखों का धोखा किया है, हम सब से पहले पैसे ले लिए और बाद में वह अपना बोरिया बिस्तर समेत कर फरार होगये है जिसकी शिकायत पीड़ित लोगो ने डिवीज़न नंबर 2 को भी दी थी, जिस पर कोई करवाई नहीं हुई। उसके बाद जालंधर के सी पी गुरप्रीत भुल्लर के पास भी शिकायत दी थी लेकिन पुलिस ने कोई भी मामला दर्ज नहीं किया, उनकी मांग है की पुलिस जल्द से जल्द मामला दर्ज कर इनपर बनती करवाई करे नहीं तो हम इस धरने प्रदर्शन को बड़ा रूप देंगे

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles