जालंधर 8 जनवरी (ब्यूरो): बस्तियात क्षेत्र में बरसाती पानी से 120 फुटी रोड जलमग्न था। 120 फूटी सड़क का पानी आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल के साथ वाली गली में भर गया। बरसाती पानी के ऊपर एक व्यक्ति की शव तैरने की सूचना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इसकी सूचना एक राहगीर ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लास अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेज दी। जानकारी के अनुसार शनिवार रात 9:00 बजे के करीब 120 फुटी रोड आर्य स्कूल के समीप बरसाती पानी में एक व्यक्ति के लाश तैर रही थी। जिसकी सूचना मिलते ही आसपास के लोग एकत्र हो गए।
लाश मिलने की सूचना मिलते ही जालंधर वेस्ट के आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार शीतल अंगुराल भी अपने साथियों सहित मौके पर पहुंचकर प्रशासन को जिम्मेवार ठहराया । शीतल अंगुराल ने कहा कि नगर निगम की ढीली कारगुजारी के चलते आज एक युवक को बरसाती पानी ने अपने आगोश में ले लिया । अगर समय रहते नगर निगम जल्द से जल्द साफ सफाई कर काम पूरा करवाते तो शायर युवक की जान बच जाती। उधर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पहचान हेतु 72 घंटे के लिए डेड हाउस में रखवा दिया है।