गुरदासपुर और बटाला शहर में आज रात 9:00 से 9:30 बजे तक रहेगा ब्लैकआउट: डीसी
गुरदासपुर (संदीप सन्नी)
डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर दलविंदरजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के मद्देनजर किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए 7 मई को रात 9:00 से 9:30 बजे तक गुरदासपुर और बटाला शहर में ब्लैकआउट अभ्यास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 7 मई (बुधवार) को रात 9:00 बजे बटाला और गुरदासपुर शहर में सायरन बजेगा और ब्लैकआउट अभ्यास किया जाएगा। सायरन की आवाज के साथ ही आधे घंटे बाद रात 9:30 बजे ब्लैकआउट समाप्त हो जाएगा। उन्होंने बताया कि ब्लैकआउट के दौरान पूरे शहर की लाइटें बंद कर दी जाएंगी और शहर के लोगों से भी अपील की जाती है कि वे इस दौरान अपने घरों में इनवर्टर या जनरेटर बंद रखें। इसके अलावा अंधेरा होने पर अपने ऑटो ऑन होने वाले सीसीटीवी कैमरों की लाइटें भी इस दौरान बंद कर देनी चाहिए, ताकि शहर पूरी तरह से अंधेरा नजर आए। इस दौरान सड़क पर यातायात से भी परहेज करें। इस दौरान किसी भी तरह से घबराने की जरूरत नहीं है, यह सिर्फ एक अभ्यास है। उन्होंने जनता से जारी निर्देशों का पालन करने की अपील की है।