–अनिल विज, गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री, हरियाणा सरकार।
हरियाणा( ब्यूरों): कोरोना को लेकर प्रधानमंत्री के साथ हुई बैठक पर प्रतिक्रिया देते हुए हरियाणा के गृह एवं स्वास्थय मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो दिशा निर्देश दिए हैं हम उन पर काम करेंगे। लेकिन मेरी चिंता हरियाणा के बॉर्डर पर जो किसानों का जमावड़ा लगा है मुझे उनको भी कोरोना से बचाना है। उन्होंने कहा कि मैं केंद्रीय कृषि मंत्री को पत्र भी लिखने वाला हूँ कि बातचीत का सिलसिला दुबारा शुरू किया जा सके और बातचीत से समाधान करके इस जमावड़े को यहां से हटाया जा सके क्योंकि सभी समस्याओं का समाधान बातचीत से ही निकाला जा सकता है।