जन्मदिन के बहाने विधायक राणा ने दिखाई अपनी जमीनी पकड़
विरोधियों के लिए खड़ी की नई चुनौती
अग्रवाल
सुजानपुर 6 अप्रैल
6 अप्रैल वीरवार को भारी आतिशबाजी के बीच हमीरपुर के साथ लगती ग्राम पंचायत कुठेड़ा में सुजानुपर के विधायक राजेंद्र राणा के जन्मदिन की खूब धमाल रही। सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ फूल हारों से लदे विधायक राणा की रणसिंगे की रणभेरियों व सज्जीले ढोलियों की टोलियों के साथ समारोह स्थल में हुई जोरदार एंट्री ने इस आयोजन को और भी विशेष बना दिया। विधानसभा क्षेत्र को अपना घर व कार्यकर्ताओं को परिवार का सदस्य मानने वाले राणा के जन्मदिन के अवसर को खास बनाते हुए कार्यकर्ताओं ने जहां उन्हें चांदी का मुकट लगाकर सम्मानित किया वहीं राणा ने भी इस मौके का लाभ उठाते हुए सैकड़ों कार्यकर्ताओं का टोपी शॉल व पटके पहनाकर अभिनंदन करते हुए जन्मदिन समारोह की परंपरा को ही नया रूप दे डाला। राणा की सियासी कार्यशैली की निरंतरता व प्रभाव अन्य क्षेत्रों पर भी हावी-प्रभावी होता हुआ इस बात से माना जा सकता है कि जन्मदिन की बेला पर हमीरपुर व ऊना तक के नेता इस जन्मदिन समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेंद्र जार ने तो अपने संबोधन में यहां तक कह डाला कि आने वाला समय राजेंद्र राणा का है। जिसको सुजानपुर की जनता ने अभी से तय कर लिया है। कुल मिलाकर विधायक राणा का जन्मदिन समारोह जहां एक ओर विरोधियों के हौंसलों को नई चुनौती दे गया, वहीं दूसरी ओर समारोह के बहाने राणा की जुझारू टीम यह साबित करने में भी सफल रही कि विधायक राणा सुजानपुर की स्थानीय सियासत में अभी भी अपना एक स्थान व मुकाम रखते हैं। राणा की लोकप्रियता को बताने व जताने के बहाने जहां यह समारोह एक तरह से शक्ति प्रदर्शन कर रहा था, वहीं दूसरी ओर राणा की जमीनी पकड़ को भी बयान कर रहा था। इस समारोह के मंच संचालन का जिम्मा कांग्रेस उपाध्यक्ष लेखराज ठाकुर स्वयं कर रहे थे जबकि जिलाध्यक्ष राजेंद्र जार,हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग के चेयरमैन और प्रवक्ता अभिषेक राणा,भोरंज के प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल, कुटलैहड़ के प्रदेश कांग्रेस सचिव देवेंद्र भुट्टो, ज़िला परिषद आशा देवी, बीडीसी नीलम कुमारी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन ज्योति प्रकाश, ज़िला कांग्रेस महासचिव जोगिंदर ठाकुर, डॉ अशोक राणा, पूर्व प्रधान अमन जसवाल, प्रवीण कुमार, कृष्ण कुमार, प्रधान किशोरी लाल, उपप्रधान राकेश कुमार, ज़िला इंटक अध्यक्ष बुद्धि सिंह, ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजीव उर्फ मोना कांग्रेस ज़िला सेवादल अध्यक्ष मदन लाल कौंडल के साथ जिला के आसपास के क्षेत्रों के कई दिग्गज कांग्रेसी मौजूद रहे।
़़़़़़
ंंंं
बीजेपी का बोरिया-बिस्तर होगा गोल : राणा
जन्मदिन समारोह पर बोले राणा निक्कमी बीजेपी को रुखस्त करने का आ चुका है वक्त
अग्रवाल
हमीरपुर 6 अप्रैल
सुजानपुर की ग्राम पंचायत कुठेड़ा में अपने जन्मदिन समारोह में बतौर मुख्याअतिथि पहुंचे विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि मैं अपना जन्मदिन कभी नहीं मनाता था लेकिन कार्यकर्ताओं के आग्रह को मैं टाल नहीं सका, जिसके स्वरूप मैं आज आप सब के बीच हूं। उन्होंने कहा कि मेरे जीवन का एकमात्र मकसद व एकमात्र प्राथमिकता सिर्फ और सिर्फ जनसेवा है, जिसको लेकर मैं निरंतर संघर्षरत रहता हूं। राणा ने कहा कि सुजानपुर की जनता के फौलादी हौंसलों के दम पर 2017 के विधानसभा चुनावों में क्षेत्र ने जहां एक ओर नया सियासी इतिहास रचा है वहीं दूसरी ओर बीजेपी की सियासत का पूरा भुगोल ही बदल कर रख दिया है जिसकी चर्चा चुनाव बीतने के साढ़े 4 साल बीतने के बाद भी लगातार हिमाचल के हर हिस्से में चल रही है। राणा ने कहा कि अफसोस इस बात का है कि बीजेपी ने विकास करने की बजाय इन चार वर्षों में लगातार विकास रोकने का काम किया है। यहां तक कि विधायक निधी से स्वीकृत बजट के कामों को भी रोकने के लिए अधिकारियों पर लगातार धौंस-दबाव बनाया गया है। सुजानपुर में बनने वाले 75 लाख के टाउनहाल का काम सिर्फ इसलिए रोका गया है कि उसकी शिलान्यास पट्टिका पर पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का नाम अंकित है। इसी तरह साढ़े 4 साल पहले बनकर तैयार हो चुकी सुजानपुर के मिनी सचिवालय का काम इसलिए लटकाया गया है कि इसकी शिलान्यास पट्टिका पर भी राजा और राणा का नाम है। राणा ने समारोह में उमड़ी भीड़ के उत्साह की नवज पर हाथ रखते हुए कहा कि अब समय भी आ गया है और मैदान भी सजने लगा है, अब फैसला आपने सुनाना है कि क्या मैं सुजानपुर की सेवा के काबिल हूं। मुझे अगला चुनाव लडऩा है या नहीं। यह पूछे जाने पर सभा स्थल में उमड़ी भीड़ ने एक स्वर से कहा कि चुनाव भी आप ही लड़ेंगे और जीतेंगे भी आप ही, आप बस मैदान में उतरें। इस पर राणा ने कहा कि सुजानपुर की हां और हामी पर अब यह चुनाव उनके द्वारा ही लड़ा जाएगा और हर सूरत में लडक़र जीता जाएगा ताकि बीजेपी की निक्कमी व निठ्ली सरकार को रुखस्त किया जा सके। राणा ने सुजानपुर की उधड़ी हुई खस्ताहाल सडक़ों पर बात करते हुए कहा कि जैसे बीजेपी के राज में सुजानुपर की सडक़ें वर्षों से उधड़ी पड़ी हैं, वैसा ही हाल अब सुजानपुर बीजेपी का करे, ताकि फिर से सुजानपुर मुख्यधारा में आगे बढ़े। राणा ने कहा कि प्रदेश उपचुनाव में चार सीटों पर हुई कांग्रेस की जीत ने स्पष्ट संकेत दिया है कि अब बीजेपी का बोरिया-बिस्तर गोल होने वाला है।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत टिब्बी व कुठेड़ा के महिला मंडलों को 12-12 हजार रुपए व एक-एक टेंट देकर सम्मानित किया गया।