Thursday, December 26, 2024

काला सिंघा रोड के साथ गुरु नानक कॉलोनी दानिशमंदा में गुंडागर्दी का नंगा नाच, कुछ अज्ञात हथियारो से लेस लोगों ने एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को तलवारों से काट डाला

जालंधर, 31 अगस्त( दीपक कुमार): काला सिंघा रोड के साथ ही गुरु नानक कॉलोनी दानिशमंदा में गुंडागर्दी का नंगा नाच देखने को मिला कुछ अज्ञात व्यक्ति हथियारो से लेस लोगों ने एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को तलवारों से काट डाला। घायल को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायल की पहचान जवाद अली उम्र 55 वर्ष जो की पेंट का काम करता था जो की आज अपने घर से काम पे जा रहा था की अचानक गुरु नानक कॉलोनी के पास एक महिला ने मोटरसाइकिल रोकने का इशारा किया। जैसे ही उसने मोटरसाइकिल रोका तो कुछ अज्ञात लोगों ने जवाद अली पर तलवारों से हमला कर दिया। जैसे आसपास के लोग इकट्ठे हुए तो हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही थाना 5 की पुलिस मौके पर पहुंची और और घायल जवाद अली को जालंधर के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया लेकिन घायल जवाद अली की हॉस्पिटल पहुंचते ही मौत होगयी पुलिस जांच कर रही है और अगल बगल की सी सी टी वी की फुटेज खंगाले गी और आरोपिओ का पता लगाएगी

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles