पंजाबी बाग के निवासियों ने बड़ी धूम धाम से मनाई कृष्ण जन्माष्टमी
जालंधर, (तजेश कुमार दीपक): जनमाष्टमी को ले कर हर सनातन मंदिरो में बड़ी धूम धाम से जनमाष्टमी का उत्सव मनाया, वही पठानकोट रोड स्थित पंजाबी बाग़ में भी इलाका निवासियों में जनमाष्टमी को ले कर बहुत उत्साह था, इलाका वासियो ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव ढोल बाजो एवं भजनों पर झूम कर मनाया, इस मौके पर मंजुला शर्मा, सुनीता शाही, करुणा, रजनी, बिंदिया, सुनीता, एवं समस्त पंजाबी बाग मौजूद थे