Sunday, December 22, 2024

मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत अनाथ बच्चों को मिलेगी सुविधाएं: बराड़

मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत अनाथ बच्चों को मिलेगी सुविधाएं:बराड़
आयुष्मान योजना के अंतर्गत 5 लाख का होगा स्वास्थ्य बीमा, 18 वर्ष की आयु तक प्रति बच्चा प्रतिमास मिलेंगे 2500 रुपए, मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत किशोरियों के खाते में जमा होगी 51 हजार की राशि, निजी स्कूलों में दाखिले पर राईट एजूकेशन के तहत पीएम केयर्स फंड से होगा भुगतान, ऐसे बच्चों की पहचान के लिए उपायुक्त ने गठित की कमेटी, डीएमसी को बनाया कमेटी का चेयरमैन
कुरुक्षेत्र 3 जून(बृज मोहन): उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कोरोना महामारी से अनाथ हुए बच्चों के लिए मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना शुरू की है। इस योजना के तहत विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों के लिए स्कूली शिक्षा, उच्च शिक्षा के लिए सहायता, स्वास्थ्य बीमा, सावधि जमा आदि की सुविधा प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए स्कूली शिक्षा के लिए नजदीकी केंद्रीय विद्यालय, निजी स्कूल डे स्कॉलर के रूप में दाखिला की सुविधा प्रदान की जाएगी। निजी स्कूल में दाखिला के लिए पीएम केयर्स से राईट टू एजूकेशन के तहत फीस, वर्दी, पाठय पुस्तकों, नोटबुक की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी।उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने  बातचीत करते हुए कहा कि 11 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए स्कूली शिक्षा के लिए किसी भी आवासीय विद्यालय, जिनमें सैनिक स्कूल, नवोदय विद्यालय इत्यादि में दाखिला की सुविधा दी गई है। दादा-दादी या विस्तारित परिवार की देखरेख में रहने वाले बच्चे को निकटतम केंद्रीय विद्यालय या निजी स्कूल में डे-स्कॉलर के रूप में दाखिला का प्रावधान किया गया है। उच्च शिक्षा के लिए भी मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत सहायता प्रदान की जाएगी। देश में व्यावसायिक पाठ्यक्रमों, उच्च शिक्षा के लिए शिक्षा ऋण दिलाने मेंं बच्चे की मदद के साथ-साथ ऋण के ब्याज का भुगतान का भी पीएम केयर्स द्वारा होगा। विभिन्न योजनाओं के तहत ऐसे बच्चों को स्नातक, व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए शिक्षा शुल्क, पाठ्यक्रम शुल्क के बराबर छात्रवृति दी जाएगी, जो बच्चे मौजूदा छात्रवृति योजनाओं के तहत पात्र नहीं है तो उनके लिए पीएम केयर्स द्वारा समकक्ष छात्रवृति सुविधा दी जाएगी।उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य बीमा सुविधा के तहत ऐसे सभी बच्चों को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जाएगा तथा 18 वर्ष की आयु तक के इन बच्चों की प्रीमियम की राशि का भुगतान पीएम केयर्स द्वारा किया जाएगा। बच्चे के नाम पर सावधि जमा के तहत 18 वर्ष की आयु पूरी करने पर पीएम केयर्स द्वारा 10 लाख रुपये का कोष बनाया जाएगा, 18 वर्ष की आयु से अगले 5 वर्षो तक उच्च शिक्षा की अवधि के दौरान मासिक वित्तीय सहायता या छात्रवृति प्रदान की जाएगी तथा 23 वर्ष की आयु पूरी करने पर व्यक्तिगत एवं व्यावसायिक उपयोग के लिए एकमुश्त राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा 18 वर्ष तक 2500 रुपये प्रति बच्चा प्रति मास की आर्थिक सहायता दी जाएगी। बिना परिवार के बच्चोंं की देखभाल करने वाले बाल देखभाल संस्थान को 1500 रुपये प्रति बच्चा प्रति महीना 18 वर्ष तक की आयु तक सहायता राशि प्रदान की जाएगी। अन्य पूरा खर्चा बाल देखभाल संस्थान द्वारा वहन किया जाएगा।उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा 18 वर्ष तक पढ़ाई के दौरान 12 हजार रुपये प्रति वर्ष अन्य खर्चो के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी तथा 8वीं से 12वीं या व्यावसायिक पाठ्यक्रम में किसी भी कक्षा में पढऩे वाले बच्चोंं को टैबलेट की सुविधा प्रदान की जाएगी। प्रदेश के 25 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में किशोरियों के लिए आवासीय शिक्षा मुफ्त उपलब्ध है। मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत 51 हजार रुपये की राशि किशोरियों के बैंक खातों में डाली जाएगी, जो विवाह के समय उन्हें ब्याज सहित मिलेगी। इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए राज्य हेल्पलाइन 85588-93911 एवं 1075 पर संपर्क किया जा सकता है।

बाल स्वराज पोर्टल पर डाटा अपलोड करने के लिए गठित की कमेटी

उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग के आयुक्त एवं मुख्य सचिव हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार ऐसे बच्चे जिन्होंने अपने मां, पिता, दोनों व परिजनों को कोविड की वजह से खो दिया है और उनका कोई पालन पोषण करने वाला नहीं है, उन बच्चों की पहचान करने के लिए एक कमेटी का गठन कर दिया गया है। इस कमेटी में जिला नगर आयुक्त को चेयरमैन बनाया गया है और जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी व पीओआर्ईसीडीएस को सदस्य तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी को सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है। यह कमेटी नगर परिषद, नगर पालिकाओं के साथ-साथ शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के झुग्गी झौंपडिय़ों में सर्वे करेंगी और ऐसे बच्चों की जानकारी एकत्रित करके निर्धारित प्रफोर्मा में रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय में जमा करवाना सुनिश्चित करेंगी।

उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles