आयुष्मान योजना के अंतर्गत 5 लाख का होगा स्वास्थ्य बीमा, 18 वर्ष की आयु तक प्रति बच्चा प्रतिमास मिलेंगे 2500 रुपए, मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत किशोरियों के खाते में जमा होगी 51 हजार की राशि, निजी स्कूलों में दाखिले पर राईट एजूकेशन के तहत पीएम केयर्स फंड से होगा भुगतान, ऐसे बच्चों की पहचान के लिए उपायुक्त ने गठित की कमेटी, डीएमसी को बनाया कमेटी का चेयरमैन
बाल स्वराज पोर्टल पर डाटा अपलोड करने के लिए गठित की कमेटी
उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग के आयुक्त एवं मुख्य सचिव हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार ऐसे बच्चे जिन्होंने अपने मां, पिता, दोनों व परिजनों को कोविड की वजह से खो दिया है और उनका कोई पालन पोषण करने वाला नहीं है, उन बच्चों की पहचान करने के लिए एक कमेटी का गठन कर दिया गया है। इस कमेटी में जिला नगर आयुक्त को चेयरमैन बनाया गया है और जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी व पीओआर्ईसीडीएस को सदस्य तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी को सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है। यह कमेटी नगर परिषद, नगर पालिकाओं के साथ-साथ शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के झुग्गी झौंपडिय़ों में सर्वे करेंगी और ऐसे बच्चों की जानकारी एकत्रित करके निर्धारित प्रफोर्मा में रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय में जमा करवाना सुनिश्चित करेंगी।