जालंधर(ब्यूरो)- करतारपुर के निकट नुस्सी पिंड में कालोनी काटी जा रही है। इस कालोनी में दुकानों का निर्माण भी शुरु कर दिया गया है। कॉलोनाइज़र ग्राहकों को पक्की सड़के भी बना कर दे रहे है। कुछ ही महिनों पहले से इस कालोनी को बनाने के लिए काम शुरु किया गया है। बिजली के पोल भी कोलोनी के बाहर रखे हुए है। कुछ ही दिनों में बिजली के खंबे इस कालोनी में लगा दिए जाएंगे। इस कालोनी का नक्शा पास करवाया गया है या नही? यह कालोनी अवैध है ? या नही ? अभी इसके बारे में पता नही चल सका हैं ? बहुत जल्द इसका खुलासा किया जाएगा कि यह जायज हैं या नाजायज!