– 17 दिन में पेट्रोल 2 रुपए 96 पैसे तो डीजल का 60 पैसे प्रतिलीटर बढ़ा दाम
पठानकोट, फ़क़ीर चंद:
दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही महंगाई के खिलाफ कांग्रेसियों का गुस्सा फुटा। रविवार को गांधी चौक में पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर कांग्रेस सेव दल की ओर से जिला प्रधान गुलशन कुमार की अध्यक्षता में केंद्र सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया। इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। जिला अध्यक्ष गुलशन कुमार ने कहा कि बड़े दुख की बात है कि जब से केंद्र में मोदी सरकार आई है तब से महंगाई इतनी बढ़ गई है कि गरीब बंदे के लिए तो रोटी कमाना मुश्किल हो गया है। उन्होंने लगाये नारों में जागो सरकार जागो…..पिछले 17 दिनों में जहां पेट्रोल 100 रुपए प्रतिलीटर के आंकडें को पार कर….आज रेट 103 रुपए 85 पैसे लीटर हो गया है। महंगाई दर दिन प्रतिदिन बढ़ती चली जा रही है और पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों ने तो रसोई घर का बजट हिला दिया महंगाई आसमान छूने लगी है। उन्होंने कहा कि जैसे ही पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि होती है तो ट्रांसपोटेशन से लेकर खाने-पीने की चीजों तक के दाम आसमान छूने लगते है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग उठाई कि पेट्रोल डीजल के बढ़े दाम कम किये जाए। महंगाई दर घटेगी तो मजदूर रोटी कमा पायेगा अन्यथा बहुत मुश्किल हो जाएगा। इस मौके पर अंकुश शर्मा, सुरेंद्र कुमार, राजेश कुमार, विश्वकीर्ती, सन्नी, अनिल कुमार, मीनू, शुभम, लखवीर सिंह, कपूर सिंह, दीपक कुमार, रमेश कुमार, प्रिंस, अश्वनी कुमार, पंकज भी थे।