Sunday, December 22, 2024

पूर्व गैंगस्टर कुलवीर नरवाना की अपने ही साथी ने गोलियां मार की हत्या

बठिंडा, 7 जुलाई ( दीपक) : आज सुबह बठिंडा में पूर्व गैंगस्टर कुलवीर नरवाना की गोलियां मार कर हत्या कर दी गई। जिसकी पुष्टि एस.एस.पी. बठिंडा भुपिन्दरजीत सिंह की तरफ से की गई है। बताया जा रहा है कि कुलवीर नरवाना और उसके एक साथी चमकौर सिंह को उसके ही सुरक्षा गार्ड ने गोलियों के साथ भून दिया। सूत्रों के अनुसार इस घटना को सुबह के समय अंजाम दिया गया, जब तलवंडी निवासी मन्ना नामक व्यक्ति कुलवीर के साथ गाड़ी में बैठ गया। उक्त व्यक्ति कुलवीर के साथ ही रहता था। उसने चाय पीने के बहाने गाड़ी में बैठ कर कुलवीर को 3 गोलियां मारी, जिस कारण कुलवीर की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना दौरान ज़ख़्मी हुए कुलवीर के साथी चमकौर सिंह की अस्पताल में मौत हो गई। सूत्रों मुताबिक आरोपी को पुलिस ने घेर लिया है। माना जा रहा है कि आरोपी को भी गोली लगी है लेकिन पुलिस की तरफ से अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है। फ़िलहाल पुलिस की तरफ से घटना की जांच की जा रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles