Sunday, December 22, 2024

कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान, SHO पर हमला कर बता दिया गुंडों को नहीं कानून का खौफ़

जालंधर वेस्ट के विधायक श्री सुशील रिंकू SHO भुल्लर का हल जानते हुए

जालंधर (शिव कुमार/ देव राज ) : जालंधर थाना भार्गव केम्प के SHO भगवंत भुल्लर पर NIGHT CURFEW दौरान ड्यूटी देते समय  जानलेवा हमला किया गया । जानकारी अनुसार जब भुल्लर नाईट डोमिनेशन दौरान माता रानी चौक पर पहुंचे तो वहां कुछ युवक मौजूद थे जिनसे उन्होंने नाईट कर्फ्यू दौरान बाहर रहने का कारण पूछा। SHO भुल्लर द्वारा पूछे जाने पर  युवकों ने भुल्लर पर जानलेवा हमला कर दिया। इस मौके देर रात जालंधर वेस्ट हल्के के विधायक श्री सुशील रिंकू व ACP हरविंदर भल्ला पहुंचे। दोनों ने हमले की कड़ी निंदा की। ACP हरविंद्र भल्ला अनुसार 1 को राउंड अप कर लिया गया है और अन्य दोषी की तलाश जारी है। पिछले कई दिनों से शेहर में गुंडागर्दी  लगातार बढ़ रही हैं। जिसके चलते ला एंड ऑर्डर पर सवालिया निशान लग रहा है। अब एक पुलिस अधिकारी पर जानलेवा हमला कर यह जाहिर कर दिया है कि बदमाशों के मन से कानून का डर ख़त्म हो गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles