Thursday, April 25, 2024

Contact Us For Advertisement please call at :
+91-97796-00900

102 पेन्शन भोगी को बांटे पी एल ऐ सर्टिफिकेट 

जरूरत मंद लोगों को सर्टिफिकेट देते हुए दलजीत सिंह सरोआ साथ में जगदीश समराय, आशा रानी आदि 

जालंधर 9 अप्रैल (शिव कुमार) : जालंधर वार्ड नंबर 78 में एक कार्यक्रम करवाया गया , जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर जालंधर के स,दलजीत सिंह सरोआ (एडीसीपी जालंधर), विशेष तौर पर उपस्थित हुए, जिनके द्वारा आज वार्ड में 102 पेंशन योग, इलाका निवासियों को बुढ़ापा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन, के पी एल ए नंबर के सर्टिफिकेट वितरित किए गए, मुख्य अतिथि सरदार दलजीत सिंह सरोहा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम होते रहना चाहिए , जिसमें समाज में जरूरतमंद लोगों की मदद हो सके और खास करके अपने बुजुर्गों की सेवा करना बहुत बड़ा मूल्य है, माता-पिता और आपने मोहल्लों और इलाकों में इस तरह दे कार्य होते रहने चाहिए , इस मौके पर वार्ड के पार्षद जगदीश राम समराय ने कहा कि वार्ड में कोई भी पेंशन के बिना नहीं रहने दिया उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार लोक भलाई स्कीमों लाभ लोगों तक पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रही और वचनबद्ध है ,जिससे लोगों का विश्वास पंजाब सरकार प्रति बहुत संजीदा है। इस मौके पर कांग्रेस नेत्री आशा रानी समराय .बलजीत कौर भिंडर, प्रवीण कुमारी ,अतुल चड्डा महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी, प्रमोद शर्मा (प्रधान ओल्ड ओल्ड वेलफेयर सोसायटी गुरु नानक नगर, बिक्रमजीत सिंह बाजवा, परमिंदर सिंह खालसा शिवनगर, गुरविंदर सिंह , बलदेव राज कश्यप, रोहित शर्मा. बनारसी दास, विजय कुमार आदि उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,352FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

%d bloggers like this: