Post Views: 43
वार्ड नं 42 की सड़कों पर प्रीमिक्स डलवाने का काम शुरू
बठिंडा, 14 सितंबर(कमल कटारिया): वार्ड नंबर 42 के एमसी सुखराज औलख ने अपने वार्ड में चल रहे प्रीमिक्स डालने के काम का जायजा लिया। इस मौके एमसी औलख ने कहा कि वार्ड में सड़कों की अच्छी तरह से मुरम्मत करवा कर आने जाने वाले राहगीरों को बेहतर सहूलत मुहैया करवाई जाएगी जिससे लोगो को काफी राहत मिलेगी, लोगों की डिमांड अनुसार सड़कों पर प्रीमिक्स का काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि वार्ड के लोगो को कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी। वह हर समस्या का हल निकालने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर रितेश कुमार,गुरमीत सिंह, जगपाल गोरा, सूनील कुमार आदि मौजूद थे।
Like this:
Like Loading...
Related