Thursday, January 23, 2025

इंसानियत हुई शर्मसार। एक व्यक्ति द्वारा कुतिया से दुष्कर्म

जालंधर (तेजेश कुमार दीपक) हैवानियत की हवस ऐसी भड़की की एक बेजुबान जानवर को भी न बक्शा, रैनक बाजार से एक मामला ऐसा सामने आया है जहा एक व्यक्ति द्वारा मार्किट में घूम रही कुतीया के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है, एनिमल फाउंडेशन की फाउंडर डिंपल मल्होत्रा ने बताया की वह एनिमल फाउंडेशन चलाती है।और आवारा जानवरो को खाना खिलाने के लिए वह रैनक बाजार के किसी बिल्डिंग में रोजाना आती है। उन्होंने बताया कि आज भी वह जानवरो को खाना खिलाने आई तो मार्किट के कुछ लोगो ने एक वीडियो उनको दिखाई , जिसमे एक व्यक्ति कुतीया के साथ दुष्कर्म कर रहा है, जैसे उनको यह पता चला तो उन्होंने मार्किट में लगे cctv कैमरे चेक करवाया तो उस व्यक्ति के बारे में जानकारी लेने लगीं तो कुछ गुप्त लोगों ने बताया कि जिस जगह वह दुष्कर्म कर रहा था वह व्यक्ति उसी जगह टेलर की शॉप पर टेलर का काम करता है, इसकी जानकारी डिंपल मल्होत्रा ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस द्वारा दूकान दार से उस व्यक्ति के बारे में जाना तो दुकान के मालिक ने कोरी ना कर दी कि वह उस व्यक्ति को नहीं जानते और वह हमारे पास काम नहीं करता। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस का कहना है कि दोषी को तुरंत पकड़ कर उसपर बनती करवाई की जाएगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles