Saturday, April 27, 2024

Contact Us For Advertisement please call at :
+91-97796-00900

दून विधायक को गांव में नहीं घुसने देगैं ……वोले पंचायत वासी अग्रवाल

दून विधायक को गांव में नहीं घुसने देगैं ……वोले पंचायत वासी

अग्रवाल, बददी:

आज दून ब्लॉक कांग्रेस के पहाड़ी एरिया के कार्यकर्ता मीटिंग पट्टा महलोग में संपन्न हुई जिसे क्षेत्र के बहुत सारे प्रधानों उप प्रधानों व कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया जिसमें उन्होंने कांग्रेस काल के पिछले कार्यों को पुराना करने का आरोप लगाया और कांग्रेस काल में चले कार्यों को खराब करने का आरोप लगाया जैसे पुलों के काम अधूरे पड़े हैं कांग्रेस काल में बनी सड़कें बंद पड़ी हैं जिन्हें लोगों ने अपने श्रमदान इकट्ठा करके रिपेयर करवाया या कुछ पंचायतों को एक लाख की राशि मेरे द्वारा दी गई और अगर पट्टा कि हम बात करें तो पट्टा में कांग्रेस कार्यकाल में पहले स्कूल हाई हुआ फिर टेन प्लस टू हुआ और उसके बाद ब्लॉक एजुकेशन कार्यालय चौधरी राम कुमार जी द्वारा खोला गया जो अभी तक समाचार वर्षों में प्राइमरी स्कूल के कमरे में चल रहा है विधायक उसका भवन बनाने में नाकामयाब रहे और जो बसें पूर्व विधायक चौ राम कुमार जी ने चलाई थी वह सभी बंद पड़ी है भटोली पट्टा बाया घारेड बस पास कराई थी जो अभी तक नहीं चल पाई और पासवर्ड कराना रोड जो कांग्रेस के समय स्वीकृत था अभी भी अधूरा पड़ा है और पास की हुई बस नहीं चल पाई गढ़वाली पट्टा रोड जो पूर्व विधायक द्वारा बजट में डाला गया था उस पर कोई काम नहीं हुआ और जिन स्कूलों को अपग्रेड किया गया था उनमें कोई भवन नहीं बना जिन पेयजल योजनाओं को चलाया गया था उनकी अभी तक डिस्ट्रीब्यूशन नहीं हो पाई और सबसे मुख्य काम जो विधायक की कमी के कारण खराब हुआ वह है बरोटीवाला से बनलगी नेशनल हाईवे बनलगी से कुनिहार नेशनल हाईवे को विधायक ने पैरवी नहीं की जिस कारण वह डिनोटिफाई हो गया जिसकी वजह से पहाड़ी क्षेत्र के बनलगी में जो उद्योग लगने थे जिन से पहाड़ी क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिलना था वह अब नहीं लग पाएंगे और पिछले करीब सवा 4 वर्ष के कार्यकाल में विधायक पहाड़ी क्षेत्र में ना दून के क्षेत्र में एक भी बड़ा कार्य नहीं करवा पाया केवल लोगों को गुमराह करके झूठ बोलकर कसमें खाकर लोगों को बहलाता फुसला तरह इस कारण इलाके का बहुत बड़ा नुकसान हुआ अब इसी कारण हर गांव हर पंचायत से हर रोज लोग भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थाम रहे हैं और आने वाले समय में लोगों ने कहा की इस विधायक को हम गलियों में घुसने नहीं देंगे और विधायक जातिवाद के नाम पर विधायक तो बन गए लेकिन किसी भी व्यक्ति का एक भी काम नहीं करवा पाए इस मीटिंग में लगभग पहाड़ी क्षेत्र के सभी पंचायतों से लोगों ने शिरकत की और बड़े जोश के साथ एकता के साथ अंगार भरी की आने वाले चुनाव में अब भाजपा को सबक सिखाएंगे इस मीटिंग को दून ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष श्री कुलतार ठाकुर जी के अलावा दून ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्री राम प्रकाश रनोट जी श्री दयाराम रेंजर जी श्री सोहन लाल वर्मा जी श्री सतीश रघुवंशी जी प्रधान बढलग वा उपप्रधान श्री महेंद्र ठाकुर जी प्रधान पट्टा बाडिया श्रीमती रंजना कुमारी जी उप प्रधान श्री नेकरामबठाकुर जी प्रधान पट्टा नाली श्री हेम चंद्र कश्यप जी प्रधान दाड़वा एवं सीनियर वाइस प्रेसिडेंट दून श्री रमेश ठाकुर जी प्रधान जी गोयला श्री ताराचंद भाटिया जी प्रेसिडेंट रिटायर्ड सैनिक सेल श्री कैप्टन दिला राम जी पंचायत समिति सदस्य श्री राम रतन चौधरी जी के अलावा अन्य कई कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया इनके अलावा इस मीटिंग में श्रीमती नीलम कुमारी जी प्रधान ढेला उप प्रधान श्री तरसेम लाल जी उप प्रधान भटौली कला श्री मुख्त्यार बिल्लू खान जी उप प्रधान जगजीत नगर श्री मेहर चंद जी उप प्रधान गढ़वा श्री हीरालाल जी उप प्रधान कंडोल श्री बक्शी राम जी पूर्व प्रधान सूरजपुर श्री मनमोहन कुमार जी प्रधान श्री हंसराज केंथ बरोटीवाला हितेंद्र सोनू जी श्री प्रेमचंद जी प्रधान जी पी नलका पूर्व प्रधान श्री रामलाल जी कश्यप जी प्रधान श्री इंद्रसेन जी धायल श्री कैलाश चंद जी उप प्रधान भगुड़ी श्रीमती मंजू शर्मा जी भगत सिंह क्लब के प्रधान तरुण ठाकुर जी जिला यूथ कांग्रेस के उपप्रधान कुमार जी पूर्व पति प्रधान श्री घनश्याम कंवर जी पूर्व प्रधान पट्टा श्री आशीष सोनू जी श्री वासुदेव शर्मा जी पूर्व प्रधान पट्टा श्री अमर सिंह ठाकुर जी दमडयू श्री जगन्नाथ शर्मा जी पूर्व प्रधान सॉरी श्री रामेश्वर ठाकुर जी उप प्रधान ढकीरियाना श्री धर्मेंद्र काला जी पूर्व प्रधान श्री लाइक राम जी केन्था उप प्रधान जिला कांग्रेस कमेटी श्री भागचंद शर्मा जी प्रधान उप प्रधान ट्रक यूनियन नालागढ़ श्री भागचंद चौधरी जी सरदार दारा सिंह जी गुल्लरवाला श्री रंजीत चंदेल जी भटौली बिंदु चौधरी लेही श्री बिंदु चौधरी जी प्रधान थाना सुभाष चौधरी जी काला जुड़ी कुमारी भावना दर्दी जी मीडिया प्रभारी सोलन नसीब सोनी जी इनके अलावा अनेकों वार्ड पंच पूर्व पंच पूर्व बीडीसी सदस्य मोजूद रहे ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,352FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

%d bloggers like this: