Friday, June 9, 2023

Contact Us For Advertisement please call at :
+91-97796-00900

पठानकोट रोड़ हाईवे पर दर्दनाक हादसा व्यक्ति की मौके पर मौत, देखें तस्वीरें

(जालंधर तेजेश कुमार दीपक) जालंधर पठानकोट रोड नियर श्रीमन हॉस्पिटल के पास बहुत ही बुरी तरह दर्द नाक हादसा होगया। हादसा ऐसा हुआ की देख कर रौंगटे खड़े कर देने वाला था। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत होगई मृतक व्यक्ति की पहचान सरफराज S/o एस के मंजूर होरा वेस्ट बंगाल (हाल निवासी जल्लोवाल के तौर पर हुई है।

जो कानपूर में टायर फिटिंग का काम करता था। जो आज भी कानपूर से अपने साथी आबिद हुसैन के साथ अमननगर की ओर जा रहा था, की अचानक ट्रक से मोटर साइकिल से भीषण टक्कर होगई, देखते देखते रोड पर गाड़ियों का जमावड़ा लग्न शुरू होगया और लम्बी लाइन लग गई। पुलिस ने ट्रैफिक को भी बड़ी मुश्किल से संभाला और जाम ख़तम किया  आबिद हुसैन ने बताया की जब कान पुर से काम ख़तम कर के अमन नगर जा रहे थे तो पीछे से एक ट्रक आया जिसका नंबर JK04F1616 था

जो जम्मू की ओर से आ रहा था, उसने अचानक टक्कर मार दी और बाइक सवार सरफराज के सर पर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई, और मैं सड़क के दूसरी ओर जा गिर गया मेने हेलमेट पहन रखा था, जिसकी वजह से मुझे मामूली चोट आई ओर मैं बच गया, ट्रक के ड्राइवर ने जब देखा की एक्सीडेंट होगया है ओर ट्रक भागने की कोशिश की

लेकिन जगह ना होने पर ट्रक को साइड पे खड़ा कर मौके से फरार होगया, फिलहाल थाना 8 की पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है, मौके पर पहुंचे ए एस आई किशोर कुमार ने बताया की जैसे घटना की सुचना मिली वह मौके पर पुलिस टीम के साथ पहुंच गए,

उन्होंने बताया की वह घटना को वेरीफाई कर रहे है। अगर ट्रक वाले की गलती हुई तो उसपर बनती करवाई की जाएगी फिलहाल पुलिस ने मृतक शरीर को सिविल हॉस्पिटल भेज दिया है, घर वालो की मांग है की ट्रक चालक के ऊपर बनती करवाई करे और ट्रक मालिक से मृतक के घर वालो को बनता मुआवज़ा दिलाया जाये।

 

 

Previous articleOnwin Bahis   Giriş Yapamıyorum
Next articleE-paper

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

%d bloggers like this: