(तेजेश कुमार दीपक)जालंधर पठानकोट रोड स्थित पंजाबी बाग में विश्वकर्मा वेलफेयर सोसाइटी की ओर से अथवा वार्षिक पूजा एवं जागरण महोत्सव करवाया गया, जिसमे विश्वकर्मा भगवान की मूर्ति की स्थापना कर पूजन किया गया और रात को जागरण कराया जिसमे गायक अमित कल्याण जी द्वारा विश्वकर्मा भगवान का गुणगान किया गया, इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के पंजाब प्रदेश कार्यकरनी एवं लुधियाना के विधान सभा दक्षिण के प्रभारी श्री चंद्र शेखर चौहान जी ने भी हाजिरी लगाई साथ ही जिला उपाध्यक्ष परमजीत मेमी ने भी हाजरी लागई और भक्तो को अपनी अच्छी बातो से सम्बोधीत किया
एवं अखिल भारतीय हिन्दु सुरक्षा समिति के जिला प्रधान काली थापर जी, एवं हिन्दू तख्त के करतारपुर चेयरपर्सन रेणु सेठ, ब्लॉक अध्यक्ष दीपक भगत, वार्ड अध्यक्ष अमित जी, रोहित जी ने भी हाजरी लगाई,
विशवकर्मा वेलफेयर सोसाइटी ने इलाका निवासिओं के लिए लंगर की व्यवस्था बहुत अछि राखी थी इस मौके पर संजय कुमार मंडल, धर्मेन्द्र कुमार, रामविलास, रमेश कुमार, दीपक सैनी, गणेश शाह जी आदि मौजूद थे,