Saturday, September 23, 2023

Contact Us For Advertisement please call at :
+91-97796-00900

सुच्चीपिण्ड वरदाद: पिस्टल की नोक पर फैक्ट्री मालिक को लूटने का वारदाद का पर्दाफाश

जालंधर – थाना रामा मंडी पुलिस ने सुच्ची पिंड पिस्तौल की नोंक पर फैक्टरी मालिक से लूटने के मामले में 7 लोगों की सीसीटीवी कैमरे में फुटेज कैद हुई है। जिनमें से दो की पहचान कर ली है। पुलिस को दीपक कुमार पुत्र जिंदर कुमार निवासी जैन कालोनी कपूरथला चौक ने ब्यान दर्ज करवाए थे कि उसकी फैक्टरी वरदान मैटल इंडस्ट्री सुच्ची पिंड मोड पर है। 7 सितंबर 2021 शाम साढे 4 बजे के करीब वह फैक्टरी के दफ्तर में बैठा हुआ था।इसी दौरान दफ्तर के अंदर 3 नकाबपोश लुटेरे दाखिल हुए। उन लुटेरों में एक लुटेरे के पास पिस्टल और एक के पास तेजधार हथियार और एक खाली हाथ था।जो उसके दफ्तर के अंदर दाखिल हुए। एक लुटेरे ने पिस्टल उसके सिर पर रख कर कैश निकाल लिया। उसने शोर डालने की कोशिश की। उसने उसे जमीन पर फायर कर दिया। वह गल्ले से 40 हजार रुपए और मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए। दीपक के ब्यान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मा्मला दर्ज कर लिया गया था। थाना प्रभारी कमलजीत सिंह ने बताया कि इस मामले को हल करने के लिए सीआईए -1 की टीम के साथ मिलकर उन्होंने शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की कोशिश की। जिसमें उन्होंने फुटेज के अधार पर लूटपाट की वारदातों को अंजा्म देने वाले 7 लोग जो कि हीरो हांडा, स्पलैंडर, यामहा एफजैड बजाज, प्लसर पर सवार थे। जिनमें से हीरा हांडा सप्लैंडर पर 3 लुटेरों में से 2 लुटेरों के नाम गगनदीप वासी बरियाणा और करनदीप पुत्र तरसेम लाल निवासी बरियाणा नागरा को सीसीटीवी फुटेज के अधार पर जांच करके मामले में नामजद कर लिया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी जारी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

%d bloggers like this: