(जालंधर दीपक सैनी) आज नार्थ एरिया वार्ड नंबर 2 के अंतर्गत आते स्वर्ण पार्क में स्वर्ण पार्क वेलफेयर एन डवलपमेंट सोसाइटी और नार्थ के विधायक श्री बावा हेनरी एवं वार्ड 2 के सीनियर कांग्रेस सुखदेव बाठ आगु के सानिध्य में मिल्क पलांट से ले कर गदाई पुर पुलि तक सीवरेज की पूरी तरह साफ़ सफाई करवाई।
स्वर्ण पार्क वेलफेयर एन डवलपमेंट सोसाइटी के प्रधान बल्ली माही ने कहा की हमारी सोसाइटी समाज के लिए ऐसे ही काम करती रहे गई और वेलफेयर का काम करते रहेंगे एवं सोसाइटी ने नार्थ विधायक बाबा हेनरी जी का भी धन्यवाद ज्ञापन किया की, इस मौके पर प्रधान बल्ली माही, राजिंदर सिंह, अमित कुमार, अमरजीत सिंह, तरलोचन सिंह, परवीन प्रधान, अजित कुमार मौजूद थे,