Friday, March 29, 2024

Contact Us For Advertisement please call at :
+91-97796-00900

लाहौल घाटी एक बार फिर शीत लहर की चपेट में

हिमाचल 23 मार्च ( वीना पाठक) : केलंग 6 माह शेष विश्व से कटे रहने वाले लाहौल घाटी मे अटल टनल खुलने के बाद भी घाटी कट चुकी है। मौसम ने एक बार फिर करबट बदलते हुए घाटी के लोगौ का जन जीवन बुरी तरह प्रभाबित किया है। तीन दिन से लगातार बरफ का दौर चलने से पूरी घाटी शेष विशव से कट चुकी है। जिस से बिजली व पीने के पानी की कठिनाई बढ चुकी है ।अब तक पूरी घाटी बरफ की सफेद चादर से लवालब भर चुकी है व घाटी की सभी सडके बंद हैं। घाटी में रोजी रोटी कमाने आए सैंकडो बी आ रो के मजदूरों व सथानीय लोगो के घरो में कृषि कार्य करने आए मजदूरो की चिंता बढ रहीमहै। रहने व खाने की परेशानी व टेंटो में बरफ के दौरान ठहरने की चिंता ने जिला प्रशासन व ठेकेदारों की परेशानी बढा दी है। खेती बाडी का कार्य भी किसानों का रूक गया है ।ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कोविड के साथ साथ प्रकृति भी अपना बदला निकाल रही है। टनल के उतरी छोर पर बरफ की मोटी चादर बिछ चुकी है व गोंदला पंचायत तक लगभग पांच फुट बरफ पडने से आबाजाही थम गई है ।केलंग व पटटन घाटी में भी तीन से चार फुट बरफ पडने से थिरोट का पाबय हाऊस भी ठप पड गया है जिस से बिजली गुल हो गई है।व लोगो को पीने का पानी दूर दूर से ढोने को मजबूर होना पड रहा है ।उधर जिला प्रशासन ने भी हाई एलरट कर लोगों को घरो से दूर न जाने की हिदायत दी हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,352FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

%d bloggers like this: