Thursday, January 23, 2025

कमिश्नरेट सीआईए-1 की बड़ी कामयाबी, अवैध पिस्टलें और जिंदा कारतूस सहित 2 गिरफ्तार

जालंधर(देव राज)- कमिश्नरेट सीआईए-1 स्टाफ की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। जिसमें टीम ने अवैध पिस्टलें और जिंदा कारतूस सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान करन राणा, उर्फ राणा पुत्र विजय कुमार उर्फ लड्डू निवासी न्यू हरदयाल नगर, अभिषेक चोपड़ा उर्फ अभी पुत्र कमल निवासी अर्जुन नगर के तौर पर बताई गई है। एसीपी निर्मल सिंह ने बताया कि पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह के दिशा निर्देशों पर चलाई गई मुहिम के तहत सीआईए स्टाफ -1 की टीम पटेल चौक के निकट गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि अभिषेक चोपड़ा और उसका साथी करन राणा जिनके पास अवैध हथियार है वह किसी भी समय लूटपाट की वारदात को अंजाम दे सकते है। सूचना के अधार पर इन दोनों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 4 पिस्टल 32 बोर और 8 जिंदा रोंद, मोटरसाइकिल BP-08-E-E-4200 बरामद किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने माना कि साथी करन उर्फ राणा ने फेसबुक के जरिए माध्य प्रदेश से किसी के साथ संपर्क करके 25 हजार रुपए के हिसाब से हथियार मंगवाएं थे और आगे उसने पंजाब में 40 हजार रुपए के हिसाब से बेचने थे। पूछताछ में करन उर्फ राणा ने बताया कि वह एसडीएफसी बैक में रिकवरी एजेंट का काम करता है उसने अपने साथी के साथ मिलकर मध्य प्रदेश से जानकार से अवैध पिस्टल लेकर रखे हुए थे और उसने यह पिस्टल आगे किसी जानकारी को बेचने थे।आरोपियों को पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पूछताछ में पता लगाया जाएगा कि एम.पी से यह हथियार किससे खरीदे थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles