Thursday, December 12, 2024

Contact Us For Advertisement please call at :
+91-97796-00900

नगर परिषद वददी की कार्यप्रणाली को लेकर निकाली रोष रैली , वददी बाज़ार रहा बंद , सरकार तानाशाही रवैया अपना रही – चौधरी राम कुमार

नगर परिषद वददी की कार्यप्रणाली को लेकर निकाली रोष रैली , वददी बाज़ार रहा बंद , सरकार तानाशाही रवैया अपना रही – चौधरी राम कुमार

अग्रवाल, ऊना:

आज दून कांग्रेस ने मेरे नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ताओं के साथ बद्दी बाजार में काले झंडे उठा कर हिमाचल सरकार के खिलाफ रोशनी रैली निकाली इस रोष रैली को नगर व्यापार मंडल बद्दी का भरपूर सहयोग मिला इस रोष रैली के समर्थन में और सरकार के विरोध में बद्दी बस स्टैंड से लेकर वर्दमान तक पूरी मार्केट की दुकानों को व्यापारियों ने सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक बंद किया बाजार में पूरी सनसनी फैल गई यह रोष रैली भारद्वाज हॉस्पिटल से चली और भाजपा सरकार, डीसी सोलन,सेक्रेटरी शहरी विकास एवं मंत्री शहरी विकास, और हिमाचल सरकार, एसडीम नालागढ़ निदेशक शहरी विकास के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नगर परिषद कार्यालय में पहुंचे और वहां पर लोगों ने मेरे विचार सुने इस रैली के माध्यम से नगर परिषद बद्दी के लोग इस सोई हुई सरकार को जगाना चाहते हैं कि लोकतंत्र की रक्षा करें प्रशासन सरकार के दबाव में ना काम करके संविधान के अनुसार काम करें क्योंकि नगर परिषद बद्दी एक संवैधानिक बॉडी है जिसके पास 9 में से 5 पार्षद होंगे उसका चेयरमैन बनेगा लेकिन सरकार अल्पमत में आए चेयरमैन को बचाना चाहती है आज एक महीना 7 दिन हो गए चेयरमैन नगर परिषद बद्दी वाइस चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किए हुए लेकिन डीसी सोलन जो स्वयं यह फैसला लेने के लिए स्वतंत्र थी उन्होंने इसका फैसला ना लेकर न जाए और गैरकानूनी तरीके से चेयरमैन और नगर परिषद चेयरमैन को बचाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव को बेवजह लंबित किया 1 महीना 7 दिन बीत जाने पर मौजूदा चेयरमैन को नोटिस नहीं किया जबकि कानून15 दिन के अंदर उनको अपना विश्वास मत हासिल करना था लेकिन सरकार के दबाव में डीसी अपनी लोकतांत्रिक शक्तियां भूलकर उसे लंबित करने के लिए आगामी आदेशो के लिए मंत्री शहरी विकास को मामला भेजा जो कि नहीं भेजा जाना चाहिए था और उल्टा 4 दिन की बैक डेट में मौजूदा चेयरमैन से एक पार्षद के खिलाफ कि उसने तीन मीटिंग अटेंड नहीं कि उसकी सदस्यता रद्द करने के लिए चला दी जो कि सरासर गलत है क्योंकि जिन तीन मीटिंग्स का उसमें हवाला दिया गया उन तीन मीटिंग में से दो मीटिंग हुई नहीं है उन दो मीटिंग में कार्यकारी अधिकारी बद्दी का नोट है के कोरम पूरा ना होने की वजह से मीटिंग को स्थगित किया जाता है जब किसी कार्यकारी अधिकारी ने मीटिंग रजिस्टर में मीटिंग का स्थगन किया हो तो उसे मीटिंग नहीं माना जाता और उस लेटर को जब कार्यकारी अधिकारी बद्दी ने नालागढ़ को भेजा उसमें एसडीम नालागढ़ ने अपनी फाइंडिंग दी है किस की मेंबरशिप रद्द नहीं हो सकती क्योंकि लगातार तीन मीटिंग नहीं हुई है जिसमें तरसेम लाल अनुपस्थित रहा हूं लिहाजा इसकी सदस्यता रद्द होना गैर कानूनी है और उसके बाद सरकार ने एडीसी सोलन को इंक्वायरी ऑफिसर बनाया जिसकी रिपोर्ट 2 तारीख को उन्होंने सरकार को भेज दें लेकिन आज 8 मार्च हो गई है सरकार ने इस पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है इस विरोध में आज लोगों ने बद्दी में काले झंडे लेकर रोष रैली रैली निकाली उसके बाद नालागढ़ जाकर कैंडल मार्च निकाला और काले झंडे और कैंडल मार्च लेकर एसडीम कार्यालय तक रैली निकाली उसके बाद ही मात्र सरकार का पुतला फूंका गया और SDM नालागढ़ को ज्ञापन सौंपा गया यह बड़े शर्म की बात है कि किसी लोकतांत्रिक बॉडी को सरकार बेवजा अपनी पावर दिखा कर रोक रही है जबकि अल्पमत में है चेयरमैन को अभी तक इस्तीफा दे देना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ लोकतंत्र में जनता की आवाज बुलंद करने के लिए आज हजारों लोग सड़कों पर उतरे और सरकार को चेताया कि इसमें अगर सरकार ने 3 दिन में कोई फैसला नहीं लिया तो 5 के 5 पार्षद आमरण अनशन पर नगर परिषद कार्यालय बद्दी में बैठेंगे और इसकी सरकार जो है सोलन प्रशासन और हिमाचल सरकार होगी इस रैली में मुख्य दूंन कांग्रेस के अध्यक्ष श्री कुलतार ठाकुर जी उपाध्यक्ष श्री भागचंद शर्मा जी नगर परिषद के पार्षद सुरजीत चौधरी जी इंटक प्रदेश यूथ के अध्यक्ष नरेश चौहान जी दूंन युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्री प्रज्वल गुप्ता जी सिटी युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजकुमार राजा जी श्री जीवन ठाकुर जी अध्यक्ष सिटी इंटक यूथ एवं पूर्व पार्षद संजीव संजीव जी नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष भाई संजीव कौशल जी पूर्व अध्यक्ष मान सिंह जी प्रधान ढेला नीलम जी पति प्रधान श्री मेहर चंद जी बीडीसी सदस्य श्री राम रतन जी प्रधान बरोटीवाला श्री हंस राज केंथ जी उपप्रधान बरोटीवाला हितेंद्र सोनू जी इनके अलावा इनके अलावा नगर परिषद बद्दी के पूर्व पार्षद और नगर व्यापार मंडल के कई ओर ओधेधारऔर कई संस्थाओं के अध्यक्ष मंदिर कमेटी के अध्यक्ष और सभी दुकानदारों ने हिस्सा लिया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles