कोरोना महामारी के चलते प्रदेश स्तरीय व जिला स्तरीय सभी कार्यक्रम स्थगित
दीनानगर( ब्यूरों) 7 मई, 2021
भगवान परशुराम जयंती के संबंध में होने वाले प्रदेश स्तरीय व जिला स्तरीय सभी कार्यक्रम प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट शेखर शुकला के दिशा-निर्दशों के अनुसार कोरोना महामारी को देखते हुए रद्द कर दिए गए है।
जानकारी देते हुए ब्राहम्ण सभा यूथ विंग के प्रदेशाध्यक्ष नरिंदर शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार ब्राहम्ण समाज के लोग अपने ही घरों में रहकर सरकार के आदेशों की पालना करते हुए भगवान परशुराम जी की जयंती पर उनकी अराधना व दीप माला करके पूरे विश्व का कल्याण करें और पूरे विश्व में कोरोना वायरस जैसी महामारी का नाश करने की प्रार्थना करें। उन्होने कहा कि आज पूरा विश्व संकट की घड़ी से गुजर रहा है। ब्राहम्ण समाज के लोग व सरकार जरुरतमंद लोगों की मदद करें।