जालंधर गगन मलिक: जल विलास के पास उस वक़्त अफरा तफरी मच गई जब एक कूड़ा उठाने वाले व्यक्ति की मोत हो गई । मृतक की पहचान गंजा नामक भर्गो कैंप के रूप में हुई है। लोगो नै बताया की बारिश की वजह से सड़क पर पानी ज्यादा होने की वजह से हुआ है। कूड़ा उठाने वाला कूड़ा उठाते वक़्त तारो के संपर्क मैं आया जिससे उसकी करंट लगने से मौके पर ही मोत हो गई फ़िलहाल मौके पर थाना 2 की पुलिस पहुंच गयी है और शव को अपने कब्जे में ले लिया है।