Saturday, March 22, 2025

मोहल्ला मखदूमपुरा में पीर बाबा मखदूम शाह वली जी का 42वा उर्स मुबारक बड़ी धूमधाम से मनाया गया

जालंधर, देव राज:  जालंधर के मोहल्ला मखदूमपुरा में पीर बाबा मखदूम शाह वली जी का 42वा उर्स मुबारक बड़ी धूमधाम से मोहल्ला निवासीयों के सहयोग से मनाया गया। इस मौके पर विधायक राजेंद्र बेरी, कौंसिलर श्री शेरी चड्डा जी, अमृत खोसला जी, विप्पन सब्रवाल जी विशेष रूप से उपस्थित हुए। इस मौके पर मोहल्ला मखदूमपुरा मंदिर प्रबंधक कमेटी की ओर से समूह संगत के लिए लंगर का प्रबंध किया गया। इसमें विशेष तौर पर अमृत खोसला जी, विपन सब्बरवाल और शैरी चड्डा जी ने अपने हाथों से लंगर की सेवा की। चद्दर चढ़ाई की रस्म राजिंदर बेरी और अमृत लाल के द्वारा की गई। लंगर से की समाप्ति के बाद रात को कव्वाली का एक प्रोग्राम भी रखा गया था जिसके अंदर जालंधर की मशहूर पार्टी ने शिरकत की। इस मौके पर मंदिर प्रबंधक कमेटी के प्रधान सुदर्शन अटवाल, चेयरमैन सोहनलाल मनचंदा सेक्रेटरी पप्पी गिल, वाइस प्रेसिडेंट विजय अटवाल, कैसियर काकू अटवाल, मुख्य सलाहकार भारती मनचंदा, जयदीप बंटी चौहान, सलाहकार सुदेश अटवाल, राम अटवाल, वरुण अटवाल, करन और पुनीत ने मुख्य रूप से अपनी सेवाएं निभाई।

Previous article
Next article

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles