पंजाबी बाग में बढ़ते जा रहे है स्नेचिंग के वारदात
स्नैचिंग की वारदात करने वालों को नहीं पुलिस का डर
जालंधर(दीपक सैनी) : जालंधर के अधीन आते 4 नंबर वार्ड के पंजाबी बाग के इलाके में आये दिन चोरी और स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देते है स्नैचर और चोर। ठीक कल भी यही काम हुआ राम अवतार नामक एक व्यक्ति जो कानपुर में रहता है ऑप्पो का फोन 12100 का किश्तों पे लिया था, जिसकी दूसरी किश्त देने वो पंजाबी बाग के रास्ते बुलंदपुर जा रहा था कि अचानक पीछे से एक इन्फिल्ड बाइक पर 3 युवक जो पंजाबी बाग से बुलंदपुर रोड पर जाते वक्त राम अवतार के साथ मारपीट कर मोबाइल छीन लिया।
वारदात की पूरी वीडियो बगल के एक दुकान के सीसीटीवी में कैद हो गई। बता दें कि चौरी और स्नैचिंग होना पंजाबी बाग में आम हो चुका है। कुछ ही हफ्ते पहले इसी चोंक से 2 युवकों ने किसी के क्वाटरों में घुस कर मोबाइल चुरा लिया था। मई महीने में तकरीबन 4 चोरी एक ही इलाके में हुई है। जिसकी शिकायत मकसूदां थाने में की गई थी लेकिन कोई करवाई नही हुई।