Post Views: 38
– तीनों काले कानून वापिस लेने के बाद ही दिल्ली से रुखसत करेंगे किसान-जिलाध्यक्ष गुरदयाल सिंह सैनी
संवाद सूत्र, परमानंद
दिल्ली बॉर्डर पर बैठे हुए किसानों को समर्थन देने व दिल्ली संसद में शामिल होने के लिए मंगलवार को लदपालवां टोलप्लाजे से संयुक्त किसान मोर्चा के 720 किसानों का जत्था जिलाध्यक्ष गुरदयाल सिंह सैनी की अध्यक्षता में दिल्ली के लिए रवाना हुआ। किसानों को संबोधित करते हुए सैनी ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार द्वारा तीनों काले कानून वापिस नहीं लिए जाते तब तक किसान अपने घरों की ओर रुखसत नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि जब बात को मानने के लिए केंद्र सरकार ही राजी नहीं है तो वह भी पीछे नहीं हटेंगे। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसानों विरोधी बताया और कहा कि जिस देश का प्रधानमंत्री किसानों की बातों को नहीं सुनता हो वहां पर अन्नदाता सड़कों पर ही बैठे नजर आते हैं। उन्होंने कहा कि देश का हर वर्ग केंद्र सरकार से तंग आ चुका है। उन्होंने किसानों को जताते हुए कहा कि अगर आगामी दिनों में किसानों का कोई भी हल ना निकला तो वह है अपने संघर्ष को तेज करेंगे। इस मौके पर जसवंत सिंह, साहब सिंह, प्रेम सिंह, मंगत सिंह, इकबाल सिंह, तरसेम लाल, दीदार सिंह व जसवीर सिंह सहित भारी संख्या में किसान उपस्थित थे।
Like this:
Like Loading...
Related