Friday, July 18, 2025

तिलक नगर में केक काट मनाया सतगुरु कबीर महाराज जी का 627वां प्रकाश पर्व मानव कल्याण के लिए सतगुरु

जालंधर: सतगुरु कबीर महाराज का 627वां प्रकाश पर्व बुद्धवार को सतगुरु कबीर मंदिर तिलक नगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसमें सबसे पहले सतगुरु कबीर महाराज का पूजन किया गया और रुहानी सत्संग कर कबीर वाणी से भक्तों को कृतार्थ किया । बड़ी तादाद में संगत गुरु महाराज का प्रकाश पर्व मनाने के लिए मंदिर में उमड़ी मन्दिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा और इसी अवसर पर मंदिर में मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए एंटी क्राइम समाज सुरक्षा सेल के चेयरमैन सुभाष गोरिया और आम आदमी पार्टी वार्ड नंबर 51 की प्रभारी प्रवीण गोरिया शामिल हुए उसके बाद शाम के समय केक काटकर सभी ने मिलकर खुशी मनाई। इसी दौरान संगतों को संबोधित करते हुए चेयरमैन सुभाष गोरिया ने कहा कि जीवन में चाहे जितनी भी मुश्किलें क्यों न आए, अपने प्रभु पर छोड़ी विश्वास को डोर को कमजोर न पड़ने दें। प्रभु अपने भक्तों को दुखी नहीं देख सकते हैं और उनके कष्ट अवश्य हर लेते हैं। कबीर महाराज ने तो सदैव ही सच्चाई, ईमानदारी और मेहनत करते रहने के लिए ही सभी को प्रेरित किया। इस मौके पर सतगुरु कबीर धर्मशाला प्रबंधक कमेटी द्वारा कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यातिथि के रूप से चेयरमैन सुभाष गोरिया और उनकी धर्मपत्नी प्रवीण गोरिया को सरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया और संस्था के अध्यक्ष शशि भगत,चेयरमैन शिव कमल शेंटा,बिशंभर भगत ने कहा कि सतगुरु कबीर मंदिर तिलक नगर में 15 जून को कीर्तन किया जाएगा। इसमें साध्वी प्रभा भारती और साध्वियां कबीर महाराज की वाणी का कीर्तन करेंगे।इस अवसर पर विकास भगत सोनु ,शिव भगत,हर्षित,विश्वास,सन्नी विज,मोहिंदर,अमित आदि सैंकड़ो की गिनती में भक्त मैजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles