जालंधर कैंट में आज एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत ही गई । मृतक की जेब से एक पर्ची निकली जिस पर शमशेर सिंह सुख लिखा हुआ था ।
जालंधर, देव राज : जानकारी देते हुए जीआरपी पुलिस चौकी जालंधर कैंट के इंचार्ज रोहित कुमार ने बताया कि उनको स्टेशन मास्टर से इतना मिली थी कि जालंधर कैंट के पास सूची पिंड गांव के नजदीक डिफेंस कॉलोनी के पास रेलवे ट्रैक पर एक शव मिला है और सब को देख कर लग रहा है कि इसने सुसाइड की है फिलहाल मृतक के पास से कोई भी प्रूफ नहीं मिला है सिर्फ जेब से एक पर्ची निकली है जिस पर शमशेर सिंह सुख लिखा है राज ने बताया कि अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है । फिलहाल उनकी ओर से 174 के तहत कार्रवाई की जा रही है और शव को 72 घंटों के लिए सिविल अस्पताल जालंधर के मुर्दाघर में रखवाया जा रहा है ताकि इसकी पहचान हो सके।