Saturday, June 10, 2023

Contact Us For Advertisement please call at :
+91-97796-00900

ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की हो गई मौत

जालंधर कैंट में आज एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत ही गई । मृतक की जेब से एक पर्ची निकली जिस पर शमशेर सिंह सुख लिखा हुआ था ।

जालंधर, देव राज : जानकारी देते हुए जीआरपी पुलिस चौकी जालंधर कैंट के इंचार्ज रोहित कुमार ने बताया कि उनको स्टेशन मास्टर से इतना मिली थी कि जालंधर कैंट के पास सूची पिंड गांव के नजदीक डिफेंस कॉलोनी के पास रेलवे ट्रैक पर एक शव मिला है और सब को देख कर लग रहा है कि इसने सुसाइड की है फिलहाल मृतक के पास से कोई भी प्रूफ नहीं मिला है सिर्फ जेब से एक पर्ची निकली है जिस पर शमशेर सिंह सुख लिखा है राज ने बताया कि अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है । फिलहाल उनकी ओर से 174 के तहत कार्रवाई की जा रही है और शव को 72 घंटों के लिए सिविल अस्पताल जालंधर के मुर्दाघर में रखवाया जा रहा है ताकि इसकी पहचान हो सके।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

%d bloggers like this: