आप हलका इंचार्ज कटारुचक्क ने साथियों सहित 3 बिजली जागरूकता आटो किए रवाना _
प्रदेश में आप सरकार आने पर 600 यूनिट निशुल्क बिजली के साथ-साथ, 24 घंटे देगी आप सरकार-कटारुचक्क
फकीरचंद भगत, पठानकोट
आम आदमी पार्टी के हलका इंचार्ज एवं एससी विंग के प्रदेश अध्यक्ष लालचंद कटारुचक्क की ओर से वीरवार को अपने साथियों सहित 3 जागरूकता ऑटो हल्का भोआ के लिए रवाना किए। साथियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में आप सरकार आने पर सभी लोगों की 600 यूनिट बिजली को निशुल्क करने के साथ-साथ 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन गरीब लोगों के कनेक्शन आर्थिक तंगी के कारण काट दिए गए थे उन्हें भी फिर से बहाल करवाया जाएगा। कटारुचक्क ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वह जो सारे वादे दिल्ली सरकार के आधार पर कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने दिल्ली के लोगों के साथ जो वादे पहली बार सता के दौरान किए थे उनकी बदौलत ही उन्हें दिल्ली के लोगों ने दूसरी बार सत्ता संभालने का मौका दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अकाली एवं भाजपा ने पंजाब को लूट कर कंगाल कर दिया है अगर लोग एक बार फिर से पंजाब की खुशहाली एवं सोने की चिड़िया के रूप में देखना चाहते हैं तो अरविंद केजरीवाल का पूर्ण समर्थन करे।
कटारुचक्क ने साथ ही यह भी कहा जो लोग बिजली के बोझ तले अपना जीवन बसर कर रहे हैं उनका पिछला सारा बिजली बकाया माफ किया जाएगा। इस मौके पर ब्लाक प्रधान सुरिंदर शाह, पवन कुमार, सर्कल इंचार्ज सुरजीत सिंह, हरजीत कुमार, बलविंदर कौर, बलजीत सिंह, कुलदीप, आशारानी व नरेश सैनी आदि उपस्थित थे।