Sunday, December 22, 2024

सेवा-निवृति के अवसर पर सम्मानित करते वेस्ट हलके के विधायक सुशील रिंकू

श्री मदन लाल (इंस्पेक्टर होमगॉर्ड) के सेवा-निवृति के अवसर पर बाबा शीतल साईं जी और वेस्ट हलके के विधायक श्री सुशील रिंकू और श्री गुरु रविदास मंदिर चुंगी नंबर 9 के चेयरमैन बस्ती दानिशमंदा अजय कुमार, अध्यक्ष तरसेम लाल, ओएसडी ओम प्रकाश भगत श्री मदन लाल (इंस्पेक्टर होमगॉर्ड) को उनकी सेवा-निवृत्ति पर सम्मानित करते हुए । साथ में विजय कुमार मीता, बलविंदर कुमार, विजय(सचिव), तरसेम थापा मास्टर रतन लाल, मदन लाल बैंक मैनेजर, एएसआई राममूर्ति, एएसआई वीरेंद्र कुमार, अनिल अंगुरल, ज्योति सारंगल, विपन अत्री, यशपाल, प्रीतम लाल, रिंकू, मदन लाल, लुभाया राम, हरप्रीत, कमल, सुनील, विशाल थापा, विक्की लोच, जेली, ग्रंथि किशन लाल जी, ग्रंथि मोहन लाल, सुभाष भगत, कुलभूषण जसम और स्त्री सभा श्री गुरु रविदास मंदिर बस्ती दानिशमंदा, जालंधर आदि उपस्थित थे |

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles