Post Views: 553
पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी और उपमुख्यमंत्री रंधावा चीनी मिल पनियार में 5000 टीसीडी क्षमता वाली नई चीनी मिल का शिलान्यास करेंगे
गुरदासपुर (संदीप कुमार/ कमल बंटी) :
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा 20 नवंबर, 2021 को दोपहर 2 बजे सहकारी चीनी मिल गुरदासपुर में 5000 टीसीडी की क्षमता वाली नई चीनी मिल डीडी सहित 28 मेगावाट की सह-उत्पादन परियोजना का शिलान्यास किया जाएगा। यह जानकारी पीके भल्ला महाप्रबंधक सहकारी चीनी मिल पनियाड ने दी।
भल्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पंजाब, कैबिनेट मंत्री त्रिपत राजिंदर सिंह बाजवा, अरुणा चौधरी सहित विभिन्न राजनीतिक हस्तियां इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने कहा कि नई परियोजना की स्थापना से बिजली उत्पादन के अलावा सल्फर रहित चीनी का भी उत्पादन होगा। नई चीनी मिल की स्थापना के बाद प्रतिदिन 50,000 से 60,000 क्विंटल गन्ने की पिराई की जाएगी और राज्य ग्रिड को लगभग 20 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की जाएगी। यह प्रोजेक्ट 15 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा।
Like this:
Like Loading...
Related