— डीपू होल्डर और फूड ऑफिसर पर होगी कार्यवाही
जालंधर, शैली अल्बर्ट: आज जालंधर में राकेश कुमार डीपू होल्डर ने मोती नगर के पुल के नीचे चोरी छिपे सरकारी गेहूं लोगों को बांट कर आचार संहिता की उलंघना की जा रही थी। सरकारी गेहूं की वितरण को देखते हुए किसी ने चुनाव आयोग को सुचना दे दी। सूचना पाते ही चुनाव अधिकारी ने तुरंत कार्यवाही करते हुए मौके पर पुलिस पार्टी के साथ पहुंच गेहूं सहित ट्रक को अपने कब्जे में लेकर कार्यवाही की।
बता दें कि पंजाब में आचार संहिता लागू हैं इस दौरान कोई भी सरकारी योजना नहीं चलाई जा सकती। जानकर अनुसार चुनाव आयोग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए फूड ऑफिसर कंचन शर्मा पर भी कार्यवाही की जा रही हैं।
चुनाव अधिकारी ने कहा कि यदि आचार संहिता की कोई उलंघना करता है तो उस पर कार्यवाही होगी।
पूछ ताज से पता चलेगा कि किसकी इजाजत से गेहूं की वितरण की जा रही थी?