Monday, June 5, 2023

Contact Us For Advertisement please call at :
+91-97796-00900

लॉटरी स्टाल के खिलाफ प्रदर्शन के बाद थाना 4 की पुलिस ने दिया था अस्वासन उसके बाद भी नही की कारवाई : शिवसेना समाजवादी

(जालंधर तेजेश कुमार दीपक):- पिछले दिनों शिव सेना समाजवादी के युवा पंजाब प्रधान सुनील कुमार बंटी व न्याय मोर्चा प्रधान राजू पहलवान की अगुवाई में बस्ती अड्डा में चल रही लाटरी स्टाल की दुकानों के बाहर धरना प्रदर्शन किया था। जहां धरना प्रदर्शन के दौरान थाना:-4 की पुलिस की ओर से लाटरी स्टाल वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। जिस के विरोध में आज दोबारा शिव सेना समाजवादी के युवा पंजाब प्रधान सुनील कुमार बंटी वा न्याय मोर्चा प्रधान राजू पहलवान की अगुवाई में बस्ती अड्डा में धरना प्रर्दशन किया गया।


जहा उनके साथ शिव सेना समाजवादी उपप्रमुख पंजाब जस्सा आलीपुरिया वा युवा जिला प्रधान सुनील अहीर वा युवा सिटी प्रधान प्रधान सुनील कुमार वा श्री राम भक्त सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा जी ने साथियों सहित बस्ती अड्डा में लाटरी स्टाल के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। जहा थाना:-4 के प्रभारी राजेश कुमार जी ने आए हुए नेताओ को आश्वासन दिया व बताया कि उन लाटरी स्टाल वालों पर पर्चा दर्ज कर दिया गया है।


दोबारा थाना :- 4 के इलाके में यह लाटरी स्टाल कि दुकानें नहीं खुलने दी जाएगी। इस मौके युसुफ कल्याण , यतिन घई , राहुल , सोनू , साहिल सहित , ऋषि नाहर , अमित , अजय , मनदीप , राकेश , परमीत , संदीप , आर्यन , अर्जुन आदि थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

%d bloggers like this: