Monday, May 29, 2023

Contact Us For Advertisement please call at :
+91-97796-00900

कुप्पाघाट में धार्मिक मुद्दा भड़काने पर संजय दास पर हो कानूनी करवाई : दीपक सैनी

(भागलपुर बिहार) कई दिनों से मैं (दीपक सैनी पत्रकार प्रथम न्यूज़) देख रहा था की अनंत श्री विभूषित संत सद्गुरु महर्षि मेँहीँ परमहंस जी महाराज के पवन तपोभूमि कुप्पाघाट आश्रम में , निवास स्थान के सुन्दीकरण के कार्य को रोकने के लिए कुछ शरारती तत्व

2 फ़ीट के छज्जी को तोड़ कर सीधा किया गया तस्वीर निवास स्थान आप के सामने सही और सुरक्षित

जिनमे मुख्या तौर पर गुरुसेवी स्वामी श्री भगीरथ जी महाराज के सेवक संजय दास और इनके कुछ साथी अपनी फेसबुक की फेक आई डी बना कर लोगो को झुठे प्रचार कर संतमत के वर्तमान आचार्य महर्षि हरिनंदन परम हंस जी महाराज जी को बदनाम करने की कोशिश कर रहे है, और सोशल मीडिया पर झुठी अफवाह फैला रहे हैं कि गुरु निवास को तोड़ फोड़ कर रख दिया है, जिससे गुरुदेव के प्रति लोगों की श्रद्धा पर ठेस पहुंचे।

यह वह फेक फेसबुक आई डी एवं पत्रिका जब 1994 में प्रदीप कुमार को महासभा से निकालने के बाद प्रदीप कुमार ने पटना से झुठी पत्रिका छपवाई,

लेकिन आप सब को बता दे की कल प्रथम न्यूज़ की तरफ से एक सज्जन को इसकी जानकारी के लिया कुप्पाघाट गुरु निवास में भेजा तो तस्वीर साफ़ थी,ऐसा कुप्पाघाट में कुछ नहीं हुआ है, गुरु निवास अपने पूर्व स्वरूप में ही है। कोई छेड़छाड़ नहीं किया गया है, और न आगे कभी किया जायेगा, बल्कि बाहर निकले दो फुट की छज्जी को बराबर किया गया है। आप सब को बता दे की जब इसके बारे में (दीपक सैनी प्रथम न्यूज़) ने कुप्पाघाट के कई सदस्यों से बात की तो यह जानकारी प्राप्त हुई की गुरु महाराज के इस निवास स्थान को और भव्य जैसा बनाया जायेगा ताकि यह निवास स्थान और ज्यादा सुरक्षित एवं मजबूत बने,

गुरू निवास सही और सुरक्षित आप सब देख सकते है

क्यों की यह गुरु महाराज की धरोहर है, आप लोग सेवा सहयोग और समर्पण तीनो दे ठीक उसी प्रकार जैसे पंजाब में एक सिख अपने गुरु के प्रति पूर्ण तौर से समर्पित होता है, जैसे गुरु की धरोहर को सिख समुदाय के लोगो ने एक म्युसियम में संजोह के रखा है, ताकि युगो युगो तक आने वाली पीढ़ी इस चीज के दर्शन पा सके और अपने जीवन को धन्य बना सके, ठीक इसी प्रकार आप भी सहयोग करे गुरु महाराज के इस धरोहर के सुंदीकरण के कार्य को करने में सहयोग करे, दीपक सैनी ने यह भी मांग की के अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा इन शरारती तत्वों को कुप्पाघाट आश्रम से बर्खास्त करे और धरम के नाम पर लोगो झूठी अफवाह फ़ैलाने के जुर्म में संजय दास एवं उनके साथी पे बनती कानूनी करवाई की जाये,

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

%d bloggers like this: