विनय सिंह आयुष विभाग को लगा रहें नित नए पंख
सेहत मंत्री के सलाह मशविरा के साथ प्रदेश के लोगों का रूझान आयुर्वेद की तरह करने को सव डाक्टरों से कर रहे कदमताल
विवेक अग्रवाल, ऊना:
हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सरकार में आयुर्वेद जैसे प्रमुख विभाग के निदेशक पद का जिम्मा संभाल रहे विनय सिंह भाजपा सरकार के वादे के अनुरूप आम आदमी की समस्या को निपटाने में दिन-रात व्यस्त रह कर काम कर रहे हैं! विनय सिंह ने अपनी नौकरी के दौरान जन सेवा को अहमियत दी है! 2001 बैच के आईएएस अधिकारी प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सव से विश्वसनीय अफसरों की सूची में आतें हैं !आयुर्वेद जैसे प्रमुख विभाग के निदेशक पद का दायित्व देख रहे विनय सिंह प्रतिदिन के काम को निपटा कर ही वह अपने आवास का रुख करते हैं ।वह मुख्यमंत्री के चुनिंदा अफसरों में से एक हैं जो अपनी लगन और ईमानदारी के लिए जाने जाते हैं! यही वजह है कि मुख्यमंत्री ने उन्हें ईस अहम विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है!कयोंकि देश के पीएम भी अव लोगों को आयुर्वेद की और ले जाने की नित वात करतें हैं । लोगों का कहना है कि वह अपनी इस जिम्मेवारी का निर्वाह बहुत ही अच्छी तरीके से कर रहें हैं ।उनसे मिलने वाले लोगों की संख्या प्रतिदिन सैकड़ों में होती है उनके मामलों को प्रशासनिक तौर पर देखना, विभाग की फाइलों को बारीकी से खंगालना व अन्य विभागीय कार्यो को समयानुसार करने में वह कोई कसर बाकी नहीं छोड़ते हैं !जरूरी कार्यो को निपटाने में लगे रहने के कारण उन्हें अक्सर देर रात तक कार्यालय में काम करते देखा जा सकता है! विनय सिंह अपने दिन रात काम करने को लेकर बाकी अधिकारियों के लिए भी मिसाल बन चुके हैं! सरकार द्वारा जवसे आयुर्वेदिक विभाग के निदेशक पद का दायित्व उन्हें सौंपा गया है ,तवसे आयुष विभाग को अब नए पंख लगने शुरू हो गए है!
वह पूरे प्रदेश के लोगो का रूझान आयुर्वेद की तरफ मोड़ने को लेकर नित डाक्टरों से कदमताल कर रहें हैं ।विभाग में अरसे से प्रमुख जगहों पर खाली पदों को भरने में वह सेहत मंत्री से सलाह कर लोगों को घर दवार सुविधा मिले के लिए वह संजीदगी दिखा रहें हैं ।विभाग के मंत्री वकायदा एक आयुर्वेद डाक्टर हैं और विनय सिंह उनसे सलाह मशविरा के साथ ही विभाग की एक नई पहचान लोगो के दिलो दिमाग में विठाने की दिशा में प्रयासरत हैं ।