ऊना, विवेक अग्रवाल:
जिला मुख्यालय के जिला परिषद सभागार में रविवार को भाजपा की ऊना मंडल की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता मंडल महामंत्री अशोक धीमान ने की जबकि इस मौके पर वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती विशेष रुप से बैठक में मौजूद रहे। इस दौरान सतपाल सिंह सत्ती ने कार्यकर्ताओं के साथ आगामी 19 नवंबर को मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में होने वाले दौरे को लेकर रणनीति बनाई। उन्होंने बताया कि इस दौरान मुख्यमंत्री करीब 100 करोड रुपए की योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। वही नगर परिषद मैहतपुर बसदेहड़ा में सहकारिता दिवस पर होने वाले कार्यक्रम में भी बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। बैठक के दौरान सतपाल सिंह सत्ती ने विभिन्न ग्राम पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों का फीडबैक भी कार्यकर्ताओं से लिया। उन्होंने कहा कि किसी भी ग्राम पंचायत में विकास कार्यों की गति को धीमा नहीं होने दिया जाएगा। प्रदेश सरकार ने पिछले 4 सालों में विधानसभा क्षेत्र में करीब 15 सौ करोड रुपए की योजनाओं को सिरे चढ़ाया है वहीं कई योजनाएं निर्माणाधीन है। जिन्हें जल्द मुकम्मल कर जनता के सुपुर्द किया जाएगा।
इस मौके पर सब्जी मंडी के चेयरमैन बलवीर बग्गा ,जिला परिषद के अध्यक्ष नीलम खादी बोर्ड निर्देशक सागर दत्त भारद्वाज कांगड़ा बैंक डायरेक्टर बलवंत ठाकुर हिमाचल पथ परिवहन निगम डायरेक्ट राकेश गिका, जिला महामंत्री राजकुमार पठानिया, जिला उपाध्यक्ष पहुलाल,रामचंदर, नवीन पूरी, जिला सचिव बलविंद्र गोलडी, जिला मीडिया प्रभारी विनय शर्मा, मंडल युवा मोर्चा के अध्यक्ष रवि जैलदार, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष रीनाशर्मा, ओबीसी के अध्यक्ष अवतार सिंह नगर परिषद मेहतपुर बसदेडा अध्यक्ष अंजू बाला ,नगर परिषद संतोषगढ़ अध्यक्ष निर्मला देवी ऊना शहरी के अध्यक्ष जनकराज खजांची, महामंत्री खामोश जातिक उन्नाव महिला मोर्चा की अध्यक्ष रितु ,महामंत्री रजनी ठाकुर और सीमा शर्मा, पार्षद उर्मिला ,आशा रानी,बलविंद्र नत्थू,नवदीप ठाकुर,शुभम सैनी, अनिल सैनी, मुनीष और सभी बीडीसी मेंबर भाजपा समर्थित प्रधान ,उपप्रधान ,पंच, सभी मोर्चों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।