Saturday, April 1, 2023

Contact Us For Advertisement please call at :
+91-97796-00900

चुनावी माहौल बीजेपी की पतली हो चुकी हालत को कर रहा है बयान : विजय

चुनावी माहौल बीजेपी की पतली हो चुकी हालत को कर रहा है बयान : विजय
जनता के गुस्से के निशाने पर चल रहे बीजेपी का अब जाना तय: मिकां
ऊना, अग्रवाल:

5 राज्यों में बना चुनावी माहौल बता रहा है कि बीजेपी के दिन अब गिनती के बचे हैं। यह बात कांग्रेस नेताओं विजय आंगरा, विवेक मिंका ने प्रेस बयान में कही है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई की मारी जनता का आक्रोश बीजेपी के प्रति सातवें आसमान पर है। जनता अब जल्द से जल्द बीजेपी के कुशासन से निजात पाना चाह रही है। उन्होंने कहा कि जनता ही नहीं बीजेपी के अपने नेता व कार्यकर्ता बीजेपी की तानाशाही हुकूमत से तंग आ चुके हैं। आलम यह है कि पंजाब में बीते दिनों हिमाचली मूल के बीजेपी से संबंध रखने वाले नेता पर सरेआम कार्यकर्ताओं व बीजेपी नेताओं का गुस्सा इस कदर फूटा कि बात जूतम पैजार तक जा पहुंची। यह सारे घटनाक्रम बता रहे हैं कि बीजेपी को अब न अपने झेलना चाहते हैं न पराए झेल पा रहे हैं। ऐसे में बीजेपी का जाना तय है। उन्होंने कहा कि वास्तव में बीजेपी की दमनकारी नीतियों के कारण जनता बीजेपी से नाराज नहीं है बल्कि नफरत पाल बैठी है। जिसके चलते लोकतंत्र से आम आदमी का विश्वास लगातार कम हुआ है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

%d bloggers like this: