Thursday, December 12, 2024

Contact Us For Advertisement please call at :
+91-97796-00900

कुश्ती मेले का उपायुक्त ने किया शुभारंभ

कुश्ती मेले का उपायुक्त ने किया शुभारंभ

ऊना, अग्रवाल:

आज बिलासपुर जिला के बड़गांव गलू पंचायत के डोहक अमलियाँ गांव में दो दिवसीय खेल एवं कुश्ती मेला का शुभारंभ बिलासपुर के जिलाधीश श्री पंकज राय जी ने किया, उनके साथ श्री मनोज उपरेती डायरेक्टर हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित हुए। सतलुज जल विद्युत निगम के चेयरमैन श्री नंदलाल शर्मा ब राष्ट्रीय किसान संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री देशराज मोदगिल, मेला कमेटी के प्रबंधक राजीव शास्त्री,सुरेश पंडित परश राम,कमल देव और राजेंद्र कुमार ने सब अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस आयोजन में कबड्डी और बाली वाल की 12-12 टीमें हिस्सा ले रही है मुख्य अतिथि जिलाधीश श्री पंकज राय ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह संस्था ऐसे खेलों का आयोजन करके ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का एक अच्छा मौका दे रही है और खिलाड़ी जीत हार की परवाह ना करते हुए अच्छे खेल का प्रदर्शन करें उन्होंने कहा कि खेलों से व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक विकास दोनों तरफ से होता है उन्होंने लखदाता खेल कमेटी से आह्वान भी किया कि इसमें सांस्कृतिक और अन्य प्रतियोगिताओं को भी जोड़ा जाए। इस कार्यक्रम में एसडीएम झंडुत्ता नरेश वर्मा, वीडियो झंडुत्ता श्री कुलदीप चंद, एस इ बिजली बोर्ड बिलासपुर सर्किल श्री नरेश बर्मा, xen घुमारवीं श्री मनोज पुरी एसडीओ बिजली बोर्ड श्री नंद लाल जी एसडीओ बिजली बोर्ड बंगाना सबडिवीजन श्री सुनील धीमान ग्राम बड़गांव ब्लू के प्रधान रामकिशन और ग्राम पंचायत बुधान के प्रधान श्री अश्विनी शर्मा भी शामिल हुए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles