पुलिस नाकाबंदी के दौरान हेरोइन सहित एक तस्कर गिरफ्तार
जालंधर, 10 मई (देवराज)
पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम के तहत आज एस.आई. अश्वनी कुमार इंचार्ज स्पैशल ऑपरेशन यूनिट कमिश्नरेट जालंधर ने पुलिस पार्टी के साथ की नाकाबंदी के दौरान भार्गो कैंप नकोदर रोड से एक व्यक्ति को 10 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया। उक्त व्यक्ति की पहचान राम लाल उर्फ अशोक कुमार पुत्र शादी राम निवासी भार्गो कैंप जालंधर के रूप में हुई है। आरोपी ने माना कि वह करीब 5 महीने से हेरोइन बेचने का काम कर रहा है। पुलिस ने दोषी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज करते हुए अदालत से पुलिस रिमांड हासिल कर लिया है ताकि और गहराई से पूछताछ की जा सके।