जालंधर के गांव रायपुर रसूलपुर बल्ला रोड पर एक युवती की गोली मारकर हत्या पुलिस कर रही मामले की जांच पड़ताल
जालंधर, 15 जुलाई (दीपक सैनी) : आज रायपुर रसूलपुर में उस वक़्त अफरा तफरी मच गई जब किसी अज्ञात लड़की की लाश रायपुर रसूल पुर के नहर में मिली। लाश को देखने के बाद लोगो मे दहशत फैल गई। लोगो ने मकसूदां थाना में इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही मकसूदां थाना के एस एच ओ कवलजीत सिंह बल एवं और उच्च अधिकारी वारदात स्थल पर मौके पर पहुचे और जांच पड़ताल के बाद शंका जताई जा रही है कि लड़की की गोली मार कर हत्या की गई है। हत्या रात को की गई लग रही है। पहले लड़की को गोली मारी गयी और फिर नहर में फेंका गया है। फिलहाल लाश की और हत्यारे की कोई पहचान नही मिली है और न ही कोई सुराग मिला है। पुलिस ने पंचनामा कर लाश को कब्जे में ले लिया है। फिलहाल लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। कवलजीत ने बताया फिलहाल लाश के बारे में कुछ पता नही चल पाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जैसे ही कुछ पता चलेगा मीडिया के रूबरू करेंगे।