Friday, June 20, 2025

श्रीमहंत पद पर नियुक्ति के बाद जूना अखाड़े से लौटे बाबा विजय गिरी

श्रीमहंत पद पर नियुक्ति के बाद जूना अखाड़े से लौटे बाबा विजय गिरी

— अनाज मंडी में शोभायात्रा के साथ श्रद्धालुओं ने किया अभिनंदन

रमता पंच 13 मढ़ी बाबा भल्ले गिरी के सानिध्य में लगा भंडारा

पिहोवा( मुकेश डोलिया ) : श्री श्री 1008 सिद्ध बाबा गुलाब गिरी सरभंगी महाराज की गद्दियों पर पीठासीन रमता पंच 13 मढ़ी श्रीमहंत भल्ले गिरी के शिष्य बाबा विजय गिरी को जूना अखाड़े में श्रीमहंत के पद पर नियुक्त किया गया है। महंत से श्रीमहंत की नियुक्ति के बाद में पहली बार बाबा विजय गिरी पिहोवा पहुंचे। जहां अनाजमंडी में नवदुर्गा ट्रेडिंग कंपनी पर श्रद्धालुओं ने उनका जोरदार अभिनंदन किया। इस अवसर पर रमता पंच 13 मढी बाबा भल्ले गिरी ने बताया कि जूना अखाड़े का अपना संविधान है। जिसके तहत इसमें साधु संतों के लिए नीचे से शुरू होकर थानापति, प्रवक्ता, कानूनमंत्री, महामंत्री, सचिव, कोतवाल, भंडारी, कारोबारी, पक्का कोठारी, कच्चा कोठारी, अष्ट कौशल, श्री महंत, रमता पंच, सभापति, मंडलेश्वर और सबसे बड़ा महामंडलेश्वर के पद होते हैं। जूना अखाड़ा की परंपरा के अनुसार अंतरराष्ट्रीय संरक्षक एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री महंत हरि गिरी की अध्यक्षता में बड़ा हनुमान मंदिर काशी में बाबा विजय गिरी को श्रीमहंत की जिम्मेदारी संत महात्माओं ने सौंपी है। बाबा भल्ले गिरी ने श्रद्धालुओं को हिंदू नव वर्ष और नवरात्रों की बधाई देते हुए बताया कि श्रीमहंत विजय गिरी के साथ अष्ट कौशल महंत अजय गिरी, कोठारी योगेश गिरी, पुजारी महेश गिरी, कारोबारी मृत्युंजय गिरी, भंडारी शहंशाह गिरी, कोतवाल तरुण गिरी को 13 मढ़ी से चुना गया है। श्रद्धालुओं ने अनाजमंडी में शोभा यात्रा भी निकाली। जिसमें मंडी के व्यापारियों द्वारा बाबा भल्ले गिरी और बाबा विजय गिरी का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर नवदुर्गा ट्रेडिंग कंपनी में सुरेंद्र गर्ग और संदीप गर्ग की ओर से भंडारा लगाया गया। गांव के पूर्व सरपंच कर्मबीर सिंह ने बताया कि हेलवा में बाबा गुलाब गिरी की सिद्ध समाधि है। जिस पर हर सप्ताह मेला लगता है। पशुधन में वृद्धि और सुख समृद्धि की कामना को लेकर प्रत्येक मंगलवार यहां सैकड़ों लोग दूध चढ़ाने आते हैं और यहां उनकी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। श्रीमहंत विजय गिरी यहां की सेवा का संचालन कर रहे हैं। इस मौके पर जनक राज सिंगला, सुरेंद्र गर्ग नवदुर्गा, सुरेश राणा, संदीप गर्ग, ग्रामीण पूर्व सरपंच पृथ्वी सिंह, नंदलाल, कर्मबीर सरपंच, मंडी प्रधान नवीन गर्ग, भाजपा बाखली मंडल प्रधान सुखबीर ईशाक, श्यामलाल शर्मा, ओमप्रकाश गर्ग, नंद लाल सिंगला, गौरव कालड़ा, आदि सहित हजारों श्रद्धालुओं ने श्रीमहंत विजय गिरी का अभिनंदन किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles