देश विदेश से लाखों पर्यटक देखने के लिए पहुंचेंगे भव्य और सुंदर महाभारत अनुभव केन्द्र ज्योतिसर को:नेहा सिंह
कुरुक्षेत्र 30 मार्च(बृज मोहन): उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि सरकार की तरफ से गीता स्थली ज्योतिसर में देश का सबसे भव्य और सुंदर महाभारत अनुभव केन्द्र का निर्माण किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट पर सरकार की तरफ से करीब 205 करोड़ रुपए का बजट खर्च किया जा रहा है। इस महाभारत अनुभव केंद्र ज्योतिसर को देखने के लिए देश विदेश से लाखों की संख्या में पर्यटक पहुंचेंगे।
उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि सरकार की तरफ से ज्योतिसर तीर्थ को विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है, इसलिए इस लिहाज से इस तीर्थ की सफाई व्यवस्था की जानी चाहिए, घाटों को स्वच्छ बनाया जाए, पर्यटकों को गाइड करने के लिए अच्छे गाइड की व्यवस्था की जाए और सबसे ज्यादा फोकस पार्किंग पर रखा जाए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस विश्व स्तरीय संग्रहालय का निर्माण कार्य जल्द पूरा किया जाए। निर्माणाधीन संग्रहालय के चारों तरफ सौंदर्यीकरण पर भी फोकस रखने के निर्देश देते हुए कहा कि लंबित विकास कार्यों को जल्द पूरा किया जाए।
उपायुक्त ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने ज्योतिसर की पावन धरा पर गीता के उपदेश दिए थे। इस लिहाज से ज्योतिसर और कुरुक्षेत्र को सरकार की तरफ से विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है। इस ज्योतिसर में निर्माणाधीन प्रोजेक्ट पर सरकार ने सैंकडों करोड़ रुपए खर्च किए है, इसे भव्य और सुंदर बनाया जाएगा ताकि देश विदेश के कोने-कोने से पर्यटक इस तीर्थ स्थल का अवलोकन करके यहां से महाभारत के दौरान दिए गए उपदेशों के अनुभव को अपने साथ ले जा सके। उन्होंने कहा कि प्रशासन का प्रयास है कि पवित्र ग्रंथ गीता के उपदेश जन-जन तक पहुंचे और समाज के लोग इन उपदेशों को अपने जीवन में धारण कर सके और देश के विकास में निस्वार्थ भाव से अपना योगदान दे सके।