गुरदासपुर – (कमल कुमार बंटी)- तेज फ्तार कार चालक सवारियों से भरे ऑटो को टक्कर मार दी। इस संबंध में थाना दीनानगर पुलिस ने कार चालक पर केस दर्ज किया। दर्खास्तकर्ता सोनू कुमार पुत्र थूड़ू राम निवासी गुजरा गली दीनानगर के अनुसार वह अपने ऑटो (PB06N9098) पर गांव छन्नी टोला से किसी भोग से सवारियों को लेकर वापस गांव पसियाल आ रहा था। समय करीब शाम 4 बजे जब वह गांव दबुर्जी बाइपास दीनानग पहुंचा तो पीछे से तेज रफ्तार कार (HP-01-C-1952) मार्का स्विफ्ट डिजाइर ने बिना हॉर्न दिए उसके ऑटों में टक्कर मार दी। टक्कर से ऑटो पलट गया, जिस वजह से उसे और बैठी सवारियों को काफी चोटें आईं। उधर, ऑटो का भी काफी नुकसान हुआ। पुलिस ने कार चालक विवेक कुमार निवासी पुखरी डल्होजी के खिलाफ मामला दर्ज किया।