Sunday, March 23, 2025

कत्ल की वारदात 3 घंटों में ट्रेस करते हुए दोषी गिरफ्तार

कत्ल की वारदात 3 घंटों में ट्रेस करते हुए दोषी गिरफ्तार


जालंधर, 29 मई (शिव कुमार, देवराज)
थाना डिवीजन नं। 2 की पुलिस टीम ने मंड कम्पलैक्स नजदीक कपूरथला चौक जालंधर में हुए कत्ल की वारदात को 3 घंटों में ट्रेस करने का दावा किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह मुख्य मुनशी को पता चला कि मंड काम्पलैक्स पार्किंग नजदीक कपूरथला चौक जालंधर में किसी व्यक्ति की डैड बॉडी मिलने की बात चली, जिसका कत्ल हुए जाने का शक जाहिर किया गया। मौके पर जाने पर तफ्तीश करने पर मृतक की पहचान रजिंदर कुमार उर्फ काला पुत्र कशमीरी लाल निवासी बस्ती पीर दाद जालंधर के तौर पर हुई जो आदर्श पैलेस में चौकीदार के तौर पर काम करता था और मंड काम्पलैक्स के बाहर एटीएम पर सो जाता था। पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए पता चला कि राजू नाम का एक व्यक्ति जो खाली बोतल और कबाड़ उठाने का काम रकता था, ने रजिंदर कुमार उर्फ काले के सिर पर सीमेंट की टाईल, कांच की खाली बोतल, और लकड़ी से वार करके उसका कत्ल कर दिया। पुलिस ने आरोपी पर मुकद्दमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles